खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गांवों में विकास कार्यों के लिए 25 लाख मंजूर
25-Aug-2023 7:58 PM
गांवों में विकास कार्यों के लिए 25 लाख मंजूर

खैरागढ़ विधायक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 25 अगस्त। विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में विकास निर्माण कार्य के लिए यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण मद से निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृती दिलाई है।

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत स्वीकृति के लिए विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुवनेश्वर बघेल को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।

 विकास खंड छुईखदान के ग्राम चूचूरंगपुर में जैतखाम जीर्णोद्वार कार्य के लिए 1 लाख, ग्राम दपका में कुटुम्ब मीनार जैतखाम निर्माण हेतु 1 लाख, ग्राम लालपुर जैतखाम जीर्णोद्धार कार्य के लिए 1 लाख, ग्राम ठाकुरटोला में कांक्रीटीकरण कार्य जैतखाम के चारों ओर के लिए 3 लाख, बाजार अतरिया में जैतखाम जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख, ग्राम बसवार नदिया के लिए सी सी रोड निर्माण कार्य सतनामी पारा 5 लाख, ग्राम मुकुरमुडा में ग्रिल कार्य व टाइल्स कार्य जैतखाम में 1 लाख , ग्राम खैरी में जैतखाम में सौंदर्ययी करण कार्य 3 लाख , लंझियाटोला में मंच निर्माण कार्य सतनामी पारा में 1.5 लाख, वही विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम ढोलियाकंहार जैतखाम में ग्रील निर्माण कार्य 1 लाख, ग्राम सहसपुर सौन्दर्य करण जैतखाम के पास 1 लाख, ग्राम केकराजबोड में ग्रिल निर्माण कार्य सतनाम चबूतरा में 1 लाख, पांडुका ग्रिल एवं टाइल्स कार्य सतनाम चबूतरा में 1 लाख, ग्राम अकरजन में जैतखाम में जीर्णोद्धार कार्य हेतु 1 लाख, ग्राम मड़ौदा में जैतखाम जीर्णोद्वार चबूतरा कम ग्रिल कार्य 2 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हुई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news