खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए मतदान- देवांगन
28-Aug-2023 3:18 PM
प्रत्येक नागरिक को करना  चाहिए मतदान- देवांगन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 अगस्त।
रानी अवंतीबाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 22 अगस्त को किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छुईखदान तहसीलदार मोक्षदा देवांगन ने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार के महत्व को समझना चाहिए और मतदान करना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए नए मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया एवं मतदान डेमो मशीन के माध्यम से नए मतदाताओं को प्रदर्शन कर मतदान की विधि को बताई। मुख्य अतिथि द्वारा शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एके गुप्ता ने चुनावी संबंधी जानकारी देते लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु सही उम्मीद्वार को ही अपना मत प्रदान करने को कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वोटर आईडी बनवाने तथा इससे संबंधित जानकारी हेतु मतदाता टोल फ्री नंबर 1800111950 में संपर्क करने कहा। 

कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ. बीएस असाटी ने कम्प्यूटर प्रस्तुतिकरण एवं स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम का महत्व बताया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में दीपक नीवार द्वारा मतदाता डेमो मशीन का प्रयोगिक प्रदर्शन कराया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, स्लोगन, जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। सहायक प्राध्यापक राजेश्वरी कुर्रे ने बताया कि चुनाव ही लोकतंत्र का सशक्त आधार है तथा सरकार बनाने हर एक वोट अमूल्य है।

कार्यक्रम में राजकुमार सोलंकी, आरके मेहरा, डॉ. रामपाल टंडन, आरके डड़सेना, संजय जांगडे, डॉ. ओमनारायण वमा, डॉ. सेवक ढेंगे, डॉ. आदित्य सिरमौर, डॉ. योगेश्वरी साहू, डॉ. आशितोष,ने सहभागिता निभाई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news