खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
28-Aug-2023 3:20 PM
विधायक ने किया विकास  कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 अगस्त।
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा गत दिनों गंडई क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भूमिपूजन और भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने ग्राम बूढ़ासागर में विभिन्न निर्माण कार्यों 39.20 लाख का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत कटंगी में 27.48 लाख, ग्राम बसावर में 16.20 लाख, ग्राम पंचायत नादिया में 18.70, ग्राम पंचायत लिमो में 12.54 लाख रु की लागत से बनने वाले कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, महिला समूह के हित में लगातार कार्य कर रही है। भूपेश सरकार ने किसानों के धान को घोषणा के अनुरूप समर्थन मूल्य पर खरीद रहा है। महिला समूह के कर्जा माफ, भूमिहीन परिवारों को न्याय योजना के अंतर्गत राशि दे रही है। अब किसानों का धान प्रति एकड़ 15 के जगह 20 क्विंटल लेगा। मध्यम और गरीब परिवारों के बच्चों के लिए आत्मानंद स्कूल का संचालन कर रही है। किसानों का कर्जा माफ हुआ है। 

कार्यक्रम में नीना विनोद ताम्रकार, दिलीप ओगरे, सुरेश पटेल, रिखीराम पटेल, अमित टंडन, आशीष देवांगन, अशरफ सिद्दीकी, उबारन मांडले, इमरान खान जति पटेल, सुखलाल पटेल, तुलसी रात्रे, इसराइल खान, रामेश्वर पटेल आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news