खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

केन्द्र की योजनाओं से अंतिम पंक्ति तक के लोगों का लाभ मिल रहा
28-Aug-2023 8:21 PM
केन्द्र की योजनाओं से अंतिम पंक्ति तक के लोगों का लाभ मिल रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 28 अगस्त। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आये विधायकों के कार्यक्रम विधायक प्रवास योजना के तहत बिहार से आये खैरागढ़ विधानसभा में विधायक हरिभूषण ठाकुर ने पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई समस्या है उसका समाधान क्या होगा सहित विभिन्न मसलों पर उनको भी भाजपा संगठन ने भेजा था। जिसमें उन्होंने खैरागढ़ विधानसभा के जिला पदाधिकारी, पांचों मण्डलों का दौरा कर युवा, किसान, महिलाओं से चर्चा किया साथ ही 283 बूथ अध्यक्ष, 59 शक्तिकेन्द्र प्रभारी से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विस्तृत चर्चा किया।

सभी क्षेत्रों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री के खिलाफ लहर चल रही है साथ ही कांग्रेस सरकार के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार से लोग  परेशान है। प्रदेश सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों में संचालित की जा रही है धरातल पर सभी योजना फेल हो चुकी है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्ज लेकर प्रदेश को कर्ज में डुबोने का कार्य कर रहे है, जिसे अब जनता बाहर का रास्ता दिखाने वाली है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी वर्ग को लेकर कार्य कर रही है, जिससे सभी योजना अंतिम पंक्ति में रह रहे व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल रहा है।

पत्रकारवार्ता को विधायक प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल हुए उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री व उनके विधायक यहां डेरा डाले हुए थे तब भी भाजपा को बहुत ही कम अंतरों से हरा पाए थे। उसके बाद खैरागढ़ - छुईखदान- गंडई को जिला बनाया लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं सुधरी है।

श्री सिंह ने कहा कि खैरागढ़ विधानसभा में प्रशासनिक कसावट नहीं होने के चलते किसानों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है, जो कांग्रेस सरकार के विफलता का कारण है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नरवा-गरवा के नाम से छत्तीसगढ़ के जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है धरातल पर इनकी योजना दम तोड़ चुकी है।

श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल बेमिसाल के रुप में विकास कार्य हुए है वही कांग्रेस के कार्यकाल में कागजो में ही इनकी योजना सिमट कर रह गयी है । इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, अजय जैन सहित भारी मात्रा में महिला एवं पुरुष भाजपाई मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news