धमतरी

महिलाएं निर्भीक होकर अधिकार का उपयोग करें-दिनेश्वरी
29-Aug-2023 3:06 PM
महिलाएं निर्भीक होकर अधिकार का उपयोग करें-दिनेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 अगस्त।
महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागृत करने गांव में मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में आज मुनईकेरा में महिला जागृति शिविर सह मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष, जनपद पंचायत नगरी एवं अध्यक्षता स्थानीय सरपंच महेंद्र नेताम ने की। विशेष रूप से ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक हेमिन बंजारे एवं संकुल समन्वयक महेश कोसरे ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। 

जनपद अध्यक्ष ने ग्राम के आश्रित ग्राम, मजरा टोला में जाकर नारा लेखन, रैली, मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को बिना किसी भय, लोभ, लालच या बहकावे में नहीं आकर मतदान के लिए अपील किया। आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक रहने कहा। 

सरपंच महेन्द्र नेताम ने 18 वर्ष के युवाओं को बीएलओ के पास नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ जिसकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने, ऐसे व्यक्ति गांव में नहीं रहते और उनका नाम मतदाता सूची में है उनके नाम काटने के लिए कहा। उपस्थित ग्रामीण महिलाओं के हाथों पर मेहंदी से मतदाता जागरूकता का शब्द स्वीप लिखकर प्रदर्शन किया गया। अतिथियों के द्वारा दो महिलाओं का गोद भराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। महिला बाल विकास द्वारा आयोजित इस महिला जागृति एवं मतदाता जागरूकता शिविर में पर्यवेक्षक हेमिन बंजारे ने विभाग की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के वरिष्ठ केदार सिंह ध्रुव, रूप सिंह कावडे, विष्णु नेताम, ग्राम के पंच दीपक ध्रुव, सोहद्रा नेताम, असमोतिन नेताम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कलावती, सुनीता, सुशीला, गीता, ललिता मंडावी एवं बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news