धमतरी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने किया नमन
23-Jun-2024 2:59 PM
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने किया नमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद,23 जून। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपाईयों ने पुराना बाजार चौक कुरूद में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि एक राष्ट्र में एक निशान एक प्रधान एक विधान की सोंच रखने वाले मुखर्जी के बलिदान के बाद कश्मीर से धारा 370 हटाकर भाजपा सरकार ने उनका सपना पूरा किया है। नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है।

 इस अवसर पर टीकेश साहू, कृष्णकांत साहू, कमलेश रेड्डी, प्रभात बैस, सूरज देवांगन, खिलेन्द्र चन्द्राकर, चन्दशेखर, कमलेश, सुनील चंद्राकर, संजय,भारत,सोहन अमले, किशोर यादव आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news