धमतरी

साहू समाज धमतरी ने किया केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का स्वागत-अभिनंदन
20-Jun-2024 4:06 PM
साहू समाज धमतरी ने किया केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का स्वागत-अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 जून। साहू समाज धमतरी द्वारा आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का धर्मनगरी धमतरी में प्रथम आगमन पर शिवाजी चौक के पास आतिशबाजी कर, फूलमाला, गुलदस्ता एवं कर्मा माता-भगवान जगन्नाथ की मूर्ति भेंटकर भव्य स्वागत-अभिनन्दन किया।

धमतरी साहू समाज जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ने बताया कि मोदी कैबिनेट में हमारे छत्तीसगढ़ से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद तोखन साहू को आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से पूरा साहू समाज गौरवन्वित है द्य केंद्रीय राज्यमंत्री हमारे राष्ट्र के साथ ही छत्तीसगढ़ विकास में विशेष योगदान देंगे।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्षद्वय तोरणलाल साहू, केकती साहू , महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू, पूर्व महासचिव विजय साहू, डिपेंद्र साहू, नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, तहसील अध्यक्षगण रोहित साहू, गोपाल साहू, तोषण साहू, गजानंद साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, कोमल साहू, बृजेश साहू, चोवाराम साहू, पुष्पलता साहू, विजयलक्ष्मी गंजीर, संतोषी साहू, दयावती साहू , कुंती साहू , द्रोपती साहू, कृष्णाराम साहू, भोजेंद्र साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news