धमतरी

विश्व सिकल सेल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
20-Jun-2024 5:40 PM
विश्व सिकल सेल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जून।
बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल नगरी में जागरूकता, जांच, उपचार कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष आराधना शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। 

डॉ.डी आर ठाकुर (बीएमओ) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। विशेष अतिथि के रूप डॉ.अरूण नेताम (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ.अवधेश गौर, श्वेता वर्मा (मंडल सयोजक) आदिवासी विकास विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हितेन्द्र कुमार साहू (बीपीएम) नगरी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दरम्यान डॉ.डीआर ठाकुर (बीएमओ) नगरी ने बताया कि सिकल सेल में हमारे लाल रक्त कणिकाओं का आकार अंडाकार के स्थान पर हँसीयकार हो जाता है जिससे ऑक्सीजन कम मात्रा में हमारे शरीर के अंगों तक पहुंचता है, जिससे कई प्रकार के शारीरिक व्याधियां और लक्षण दिखाई देती है। इसमें मरीज के दो केटेगरी होती है एक वाहक और दूसरा पीडि़त वाहक को कोई परेशानी होती किन्तु पीडि़तों को विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखाई देती है। वर्तमान स्थिति में इसको उपचार देकर मैनेज किया जा सकता है, परंतु जड़ से खत्म नहीं की जा सकती है।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण नेताम ने बताया कि स्त्रियों में गर्भवस्था के दरम्यान एक समुचित उपचार व देखभाल से मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है हमारे पास विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। श्वेता वर्मा ने कहा कि फील्ड में इसके प्रति जन जागरूकता जरूरी है ताकि लोग इसके बारे में जाने और सही उपचार ले सके।

नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला ने कहा कि सिकल सेल की स्थिति में विवाह पूर्व कुंडली मिलान के साथ-साथ सिकल सेल कुंडली मिलान भी आवश्यक है ताकि आने वाली संतति स्वस्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हितेन्द्र कुमार साहू बीपीएम ने बताया कि विकासखण्ड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है, विगत राज्य से प्राप्त 120770 लक्ष्य के विरुद्ध 82000 लोगों की जांच की जा चुकी है 1858 वाहक और 61 पीडि़त मिले है, जिनका उपचार चल रहा है। सभी धनात्मक मरीजो को शासन के द्वारा सिकल कार्ड का वितरण किया जा रहा हैै। विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 18 जून से 02 जुलाई 2024 तक सघन जांच उपचार की गतिविधि फील्ड में किया जा रहा हैै।

इस कार्यक्रम में मितानिन कार्यकम के विकासखण्ड समन्वयक नेमु राम साहू, डॉ दीपिका साहू डॉ शारदा साहू सहित सिबिल अस्पताल नगरी के स्टाफ आदिवासी विकास विभाग के अधीक्षक, अन्य कर्मचारी मितानिन व सामान्य जन उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news