धमतरी

29 हजार से अधिक किसानों को मिली सम्मान निधि की 17वीं किस्त
19-Jun-2024 3:59 PM
29 हजार से अधिक किसानों को मिली सम्मान निधि की 17वीं किस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 19 जून। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के साढ़े नौ करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान की 17 वीं किस्त की राशि डाली। जिसमें कुरुद ब्लॉक के 29857 किसान भी शामिल थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के खाते में इस योजना की एक भी किस्त नहीं आई, इस ओर कृषि विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।

मंगलवार को कुरुद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चरमुडिया में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल किसानों ने पीएम का उद्बोधन और क्षेत्रिय भाजपा नेताओं का भाषण सुना। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू ने किसानों को सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी होने की बधाई देते हुए कहा कि भाजपा जो कहती हैं वो करती भी है, इसे ही मोदी की गारंटी कहते हैं।

उन्होंने क्षेत्र में कृषि को बढ़ावा देने के लिए विधायक अजय चन्द्राकर द्वारा पिछले दो दशक में किए गए प्रयास का उल्लेख करते हुए बताया कि पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने कुरुद विधानसभा में सुनिश्चित सिंचाई को बढ़ावा देने नहर नालियों का विस्तार कराया। साथ ही खेतों में नलकूप स्थापित करने विद्युतीकरण का जाल बिछाया है। जिसके चलते बड़े भूभाग में डबल फसल ले कर धरती पुत्र समृद्ध हुएं हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की कमान काबिल और दमदार नेतृत्व के हाथों में होने से यहां चहुंमुखी विकास हुआ है।

मगरलोड ब्लाक में राजाडेरा, पनवई जैसी नई सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखने वाले अजय चन्द्राकर ने कुरुद क्षेत्र के बगौद में फूडपार्क और चर्रा में कृषि महाविद्यालय की। स्थापना कर बता दिया कि उन्हें किसानों की कितनी चिंता है। नवागाँव सरपंच टिकेश साहू ने किसानों से फसल चक्र परिवर्तन एवं वैज्ञानिक पद्धति से जैवीक खेती अपनाने पर जोर दिया। कुछ किसानों ने कृषि महाविद्यालय के साहयक प्राध्यापक शैलेन्द्र साहू से कीट व्याधि एवं चूहों की वजह से फसल को होने वाले नुकसान को रोकने का उपाय पूछा। अंत में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी.आर.साहू ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अतिथियों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य धर्मीन साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, राजेश कोसरिया,आरईओ अश्विनी सिन्हा, प्रेमलाल ठाकुर, देवेन्द्र मंडावी, वीरेंद्र साहू सहित क्षेत्रीय किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

——--

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news