धमतरी

तीन दितीन दिन चली जांच, सिविल अस्पताल कुरुद को मिल सकता है गुणवत्ता का सार्टिफिकेट
23-Jun-2024 2:24 PM
तीन दितीन दिन चली जांच, सिविल अस्पताल कुरुद को मिल सकता है गुणवत्ता का सार्टिफिकेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जून। सिविल अस्पताल कुरुद में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय मूल्यांकन कलेक्टर नम्रता गांधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कंवर के मार्गदर्शन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यूएस नवरत्न के निर्देशन संचालित हुआ।

ज्ञात हो कि 20 से 22 जून तक चले इस प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए सिविल अस्पताल कुरुद में संचालित सेवाओ में से आंतरिक रोगी, बाह्य रोगी विभाग, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एनबीएसयू, पीडिया ओपीडी, पैथालॉजी, रक्त संग्रहण इकाई,फार्मेसी, और सामान्य प्रसाशन विभाग, को चिन्हाकित कर प्रत्येक विभागो को 8 भागों में विभाजित कर सेवा प्रावधान, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम के आधार पर विभागवार चेकलिस्ट को डॉ. रूपकुमार बोया,डॉ सौम्या मंडल, डॉ आनंद के द्वारा मूल्यांकन किया गया,।

सेवाओं का मूल्यांकन संधारित रेकॉर्ड्स, स्टाफ इंटरव्यू, मरीजों से पूछताछ एवं अस्पताल के अन्य विभागों का निरीक्षण कर किया गया। इस गुणवत्ता प्रमाण पत्र हेतु संस्था को प्रत्येक विभाग में 100 अंक में से 75 प्रतिशत अंक के साथ सभी कंसर्न क्षेत्रो में भी 75 प्रतिशत लाना आवश्यक है, अगर सिविल अस्पताल कुरुद उंक्त मापदंडों में स्कोर प्राप्त करती है तो अस्पताल को सेवाओं के विस्तार के लिए प्रति बेड प्रति वर्ष 10000 की राशि प्राप्त होगी, इस प्रकार संस्था को 5 लाख की राशि मिलेगी,जिसका 75 प्रतिशत अस्पताल और मरीजों के सुविधाओं के अनुरूप विस्तार किया जा सकता है।

विदित हो कि जिला धमतरी में चारों विकासखंडों में सर्वाधिक एनक्यूएएस सर्टिफाइएड हेतु कुरुद के स्वास्थ्य संस्था ने भाग लिया है। अब तक कुरुद ब्लॉक में 2 पीएचसी और 1एस एच सी ने यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र  प्राप्त किया है । एक ह्य॥ष्ट और सिविल अस्पताल कुरुद का परिणाम प्रतीक्षारत है ।

तीन दिनों तक संचालित इस मूल्यांकन गतिविधि में विभाग नोडल डॉ हेमराज देवांगन, डॉ जेपी दीवान, डॉ शीलरानी देवांगन,डॉ भूपेंद्र मरकाम, डॉ असवन, डॉ विक्रम शर्मा स्टेट सलाहकार, ऋषिकेश रात्रे, श्वेता स्वर्ण, डीपीएच एन, गिरीश कश्यप, होमेश्वर जोशी, कार्तिक कुमार, जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य कमल नारायण देवांगन, एवं गोकुल राम साहू,रोहित पाण्डेय खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक,  डॉ क्षितिज साहू (विकासखण्ड नोडल अधिकारी अंधत्व), संजय साहू, राजेश भतपहरी,नर्सिंग इंचार्ज चितरेखा कुर्रे, निर्मला देवांगन,नेमा मार्कण्डेय, मालती साहू, मनोज देवांगन सहित समस्त नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ,कार्यालयीन स्टाफ,वार्ड बॉय,वार्ड आया,सफाई कर्मचारियों का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news