धमतरी

शरीर के लिए प्राणायाम व मन की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन जरूरी-सरिता दीदी
23-Jun-2024 2:51 PM
शरीर के लिए प्राणायाम व मन की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन जरूरी-सरिता दीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 23 जून। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेलरगांव, तहसील बेलरगांव, हायर सेकेंड्री स्कूल बेलरगांव के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन मानस रंगमंच बेलर गांव में किया गया। जिसमें धमतरी जिला से ब्रह्माकुमारी संस्था के मुख्य संचालिका राज योगिनी सरिता बहन , बीके भावना दीदी (ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र नगरी), बीके साधना बहन (ब्रह्माकुमारी बेलरगांव), बीके मूलेस्वरी बहन, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दिनेश्वरी नेताम (जनपद अध्यक्ष नगरी) हुमित लिमजा,(जनपद उपाध्यक्ष नगरी), उमेन्द्र मरकाम (सरपंच बेलरगांव), अकबर कश्यप (भाजपा मंडल अध्यक्ष बेलरगांव),रामकुमार देवांगन (प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल बेलरगांव),पुखराज कश्यप(उपसरपंच बेलरगाव), रामदयाल पालेश्वर (रिटायर्ड सीईओ), नीलांबर साहू (अध्यक्ष ग्राम समिति बेलरगांव), कमला साहू(पूर्व सचिव साहू समाज तह.नगरी),आस्करण पटेल,भुवन दास मानिकपुरी, चुन्नूलाल साहू,लोकेश देवांगन, नीलमणि साहू योगाचार्य (आर्ट ऑफ लिविंग), एन सी आर सर, निशा साहू( शिक्षिका), सुरेंद्र नेताम (एनएसएस), कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलन एवं अतिथियों के स्वागत एवं गमछा भेंट करके किया गया। इसके पश्चात एनसी सोम ने हाथों की विभिन्न मुद्राओं के बारे में जानकारी दी।

बीके निशा साहू ने योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार सामान्य योग अभ्यास शीथली करण हेतु आसन ,ताड़ासन ,वृक्षासन, एवं प्राणायाम की जानकारी दी। नीलमणि साहू ने आर्ट ऑफ लिविंग के तहत ध्यान आसन के बारे में समझाया। राजयोगिनी बीके सरिता दीदी ने कहा कि शरीर के लिए प्राणायाम योग जरूरी है। साथ ही मन की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत जरूरी है। जिससे हमारा हर कार्य अच्छा होगा। (योगा:कर्मेसु कौशलम) ब्रह्माकुमारीज एवम आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सभी ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के माध्यम से योग के प्रति जागरूकता लाने, तनाव मुक्त स्वस्थ व सुंदर जीवन के लिए योग करना आवश्यक है।

श्री कृष्ण को योगेश्वर कहते हैं क्योंकि उन्होंने परम शक्ति को ध्यान कर याद किया उन्होंने परम सतगुरु को याद किया। भारत का प्राचीन राजयोग ही है ।

 जो मन को हम हर प्रकार से बंधन से मुक्त करते हैं। और जीवन में सच्चे शांति की अनुभूति कराती है। और साथ ही बेलरगांव में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र वैभव मेडिकल के ऊपर आकर सात दिवसीय कोर्स करने का निमंत्रण दिया। बीके भावना बहन ने राजयोग ध्यान कराया। बीके साधना बहन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करें निरोग रहे पर संकल्प कराया। उमेन्द्र मरकाम (सरपंच बेलरगांव) ने कहा कि हमारे स्वस्थ जीवन के लिए रोज योगाभ्यास करने की आवश्यकता है। जिससे हमारा शरीर लंबे समय तक निरोग रहेगा।

हुमित लिमजा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर निरोगी शरीर के लिए आज हम शुभ विचार करते है कि खुद भी योग करेंगे और परिवार समाज को भी प्रेरित करेंगे। दिनेश्वरी नेताम(जनपद अध्यक्ष नगरी) ने कहा कि जीवन का अधिकतर हिस्सा बीमारी में बहुत पैसे बीमारियों में चले जाते हैं,लेकिन अगर हम योग करते हैं तो मुफ्त में हमारे शरीर निरोगी बनकर हमें लाभ प्रदान कर सकता है। और हमें साथ ही शारीरिक योग के साथ-साथ मानसिक योग पर अर्थात राजयोग पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन बीके निशा साहू एवं बीके पीतांबर साहू ने किया एवं नगरी बिरगुड़ी बेलरगांव सेवा केंद्र के बीके भाई बहने, बेलरगांव एवम आसपास के गावों से पधारे ग्रामवासी भाई बहने उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news