धमतरी

बकाया कर देने पर ही राशन कार्ड का नवीनीकरण...
20-Jun-2024 7:32 PM
बकाया कर देने पर ही राशन कार्ड का नवीनीकरण...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 20 जून। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नगर में संचालित 3 शासकीय उचित मूल्य दुकान के 4183 राशनकार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है। जिसके चलते निकाय में लोगों की भीड़ लग रही है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन इस मौके को टैक्स वसूली का माध्यम बना लिया है, जिसके चलते लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के फोटो युक्त राशन कार्ड को बदलने का फैसला लिया गया। आम चुनाव से पहले राजधानी से छप कर आए नये कार्ड में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की फोटो लगी है।

 कुरुद नगर पंचायत में आचार संहिता लगने से पहले ही कार्ड नवीनीकरण एवं वितरण का काम शुरू हो गया था। तब करीब 1500 लोगों को नया कार्ड बनकर दे दिया गया था। अब 1 जून से फिर से कार्ड नवीनीकरण एवं वितरण का काम तेज गति से जारी है।

राशनकार्ड प्रभारी होमनलाल नाग ने बताया कि नगर में रहने वाले 15 वार्ड के नागरिकों एपीएल 1097, अंत्योदय 1199 प्राथमिकता 1872, निशक्तजन 28 और 5 लोगों का निराश्रित कार्ड बनाया गया है।

वर्तमान में उन कार्ड्स का नवीनीकरण किया जा रहा है। बताया गया कि नया कार्ड देने से पहले नागरिकों को बकाया टैक्स जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। जिसको लेकर लोगों का कहना है कि मंहगाई और बेरोजग़ारी से हम गरीब पहले ही परेशान हैं, ऐसे में एकमुश्त राशि कहां से जमा करा सकते हैं।

अध्यक्ष, सीएमओ,सब इंजीनियर की गैर मौजूदगी में कुछ पीडि़तों ने इसकी शिकायत सभापति रोशन जांगड़े, पार्षद राघवेन्द्र सोनी से की तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर किश्त में टैक्स जमा कराने की का निर्देश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news