धमतरी

योगाभ्यास से कांग्रेसी दूर, भाजपाई दिखे सक्रिय, प्रशासन ने पूरी की औपचारिकता
21-Jun-2024 1:35 PM
योगाभ्यास से कांग्रेसी दूर, भाजपाई दिखे सक्रिय, प्रशासन ने पूरी की औपचारिकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगल भवन में आयोजित सामूहिक योग शिविर में गिने चुने अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ही शामिल हुए। सूचना अभाव के चलते योगप्रेमी नागरिक इस आयोजन का लाभ नहीं उठा सके। पक्ष विपक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। स्व सहायता समूह की महिलाएं, स्कूली बच्चे एवं निकाय कर्मियों की मौजूदगी में योग की औपचारिकता पूरी की गई।

ज्ञात हो कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद इस बार योग दिवस पर यहां कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ। जबकि हर बार मंडी प्रांगण में प्रशिक्षित योग गुरु की अगुवाई में सामूहिक योगाभ्यास कराया जाता था। लेकिन इस बार एसडीएम मंडावी, बीईओ, मिश्रा, पार्षद उत्तम साहू, नेमीचंद बैस, जितेन्द्र चन्द्राकर जैसे गिने चुने लोगों की मौजूदगी में नगर पंचायत सब इंजीनियर भोजराज सिन्हा ने ही लोगों को योग की बारिकियां समझा दी।

 नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर ने कुरुद की जगह अपने प्रभार वाले सिर्री मंडल के ग्राम सिवनीकला जाकर योग साधना की। इस काम में योगाचार्य पुरूषोत्तम दाऊ, डाली यादव, भाजपा नेता गौकरण साहू, पुष्पेन्द्र साहू,  डॉ. लोकेश साहू,  थानेश्वर तारक, टकेश्वर दाऊ, सुशील साहू,  टेकराम साहू,  केवल चन्द्राकर आदि सहयोगी भूमिका में रहे। कुरुद के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार अल सुबह तामेश्वर साहू की देखरेख में योगाभ्यास कराया गया। जिसमें मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, मालकराम साहू, प्रभात बैस, टिकेश साहू आदि ने भाग लिया। इसी तरह शासकीय एवं निजी विद्यालयों में भी शिक्षक एवं विधार्थियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news