धमतरी

जिले के सभी आरोग्य मंदिर और योगा वेलनेस सेंटरों में चल रहा पांच दिवसीय योग शिविर
20-Jun-2024 4:10 PM
जिले के सभी आरोग्य मंदिर और योगा वेलनेस सेंटरों में चल रहा पांच दिवसीय योग शिविर

महिला, पुरूष, बुजुर्गों सहित बच्चे भी ले रहे योग शिविर में हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आगामी 21 जून को होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन जिले के आरोग्य मंदिरों और योगा वेलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गुरूदयाल साहू ने बताया कि इन शिविरों में महिला, पुरूष, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में बच्चे भी बढ़-चढक़र और उत्साह के साथ हिस्सा ले रहें हैं तथा प्रशिक्षकों द्वारा बताए जा रहे विभिन्न आसनों को गंभीरतापूर्वक कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से योग पद्धति के जरिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही विशेष रोग जैसे मधुमेह, ऑर्थाराईटिस, साईटिका आदि में योग के प्रयोग को रेखांकित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वनांचल दुगली में संस्था प्रभारी डॉ. आशीष साहू और योग प्रशिक्षिका कुमारी मनेश्वरी मरकाम द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग आसन कराए जा रहे हैं। इनमें पद्मासन, वज्रासन, भुजंगासन, ताड़ासन, सिद्धासन इत्यादि शामिल है। वहीं खरेंगा में तीजेश कुमार, भखारा में अंजली साहू, आमदी में पेमेश्वरी साहू द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया जा रहा है। कलेक्टोरेट के पीछे स्थित आयुष पॉलीक्लिनिक में डॉ.रेवती नेताम एवं योग सहायक रूचि साहू द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news