खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आत्मानंद स्कूल में संस्कृत दिवस 7 छात्राओं को मिली साइकिल
31-Aug-2023 7:35 PM
आत्मानंद स्कूल में संस्कृत दिवस 7 छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 30 अगस्त। नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी विद्यालय में मंगलवार 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत स्कूल में पढऩे वाली कक्षा नवमी के 07 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

साथ ही संस्कृत दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा विलुप्त होती जा रही संस्कृत की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया संस्कृत की महत्व को बरकरार रखते हुए स्कुली बच्चो द्वारा निबंध, लेखन, भाषण आदि संस्कृत से जुड़ी हुई तथ्यों पर प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गई है।

कार्यक्रम में एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया था. 32 प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों में 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, पार्टिसिपेट किए सभी बच्चो को प्रमाण पत्र के साथ संतावना पुरुस्कार भी दिया जाएगा।

 कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल ने बच्चों को नगद उपहार भी दिया गया, पूरे कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिक्षक आर डी दुबे, मनीष दास ने किया।

कार्यक्रम का आभार प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने किया। कार्यक्रम में युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष दशमत उत्तम जंघेल, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन,शाला विकास समिति अध्यक्ष मोहसिन खान,पार्षद दिलीप ओगरे,क्रांति ताम्रकार,नारायण चतुर्वेदी, समाजसेवी त्रिलोक चंद कर्नावट ,आत्मा राम वर्मा, रिटायर्ड शिक्षक कुलेश्वर द्विवेदी, प्राचार्य पवन ददरया,व्याख्याता इस्मीता दास, सहित स्टाफ ,वं छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news