खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रोहित बने ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी महासंघ ने किया विस्तार
03-Sep-2023 3:58 PM
रोहित बने ब्लॉक अध्यक्ष  ओबीसी महासंघ ने किया विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 सितंबर।
अन्य पिछड़ा वर्ग को एक मंच में लाने के लिए ओबीसी महासंघ की स्थापना किया गया है और लगातार  इसका विस्तार किया जा रहा। जिला, ब्लाक, तहसील स्तर पर अध्यक्षों का चुनाव करवाया जा रहा है। इसी क्रम में गंडई तहसील में भी तहसील अध्यक्ष का चुनाव करवाया गया। जिसमें रोहित देवांगन को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया ।

इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकारणी का विस्तार करते विनोद नामदेव, योगेश धनकर, बलदाऊ सोनी, शिवकुमार पटेल, प्रकाश पटेल को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। सचिव के लिए कृष्ण कुमार सोनी को चुना गया। बता दें कि ओबीसी महासंघ के लिए गंडई तहसील से रमेश साहू, श्यामपाल ताम्रकार, गोवर्धन साहू, सुरेंद्र जायसवाल को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं ग्राम संडी पंडरिया की सरपंच ज्योति जंघेल को गंडई तहसील की महिला ब्लॉॅक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।

नरेंद्र सोनी ने बताया कि संघ का उद्देश्य अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को एक साथ जोडक़र एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ देना है एवं एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करना है। जिले में ओबीसी वर्ग के लिए  कोई छात्रावास नहीं है, हमें इस ओर मिलकर काम करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news