खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

वजन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
04-Sep-2023 4:42 PM
वजन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 4 सितंबर। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1 से 13 सितम्बर 2023 तक चलने वाले वजन त्यौहार के प्रचार प्रसार और लोगो में जागरूकता लाने के लिए वजन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जाम्बुलकर और विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जाम्बुलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 से 13 सितम्बर 2023 तक जिला और पूरे राज्य में आयोजित होने वाले वजन त्यौहार का उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना, प्रत्येक परिवार को उनके बच्चो की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, उनका डेटाबेस तैयार करना आदि है। ताकि सूपोषण मिशन के क्रियान्वयन हेतु लक्षित बच्चो के चिन्हाकन में मदद मिल सके।

प्रत्येक ग्राम में निर्धारित वजन उत्सव पर केन्द्र दल द्वारा ग्राम पंचायत, शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी 0 से 05 वर्ष के बच्चों का वजन किया जायेगा। जिससे जिले के प्रत्येक केन्द्र / ग्राम पंचायत / विकासखण्ड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार हो सकेगी, इस आधार पर कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार की जा सकेगी। किन विशेष स्थानों / वर्गों में कुपोषण ज्यादा है, यह भी स्पष्ट हो सकेगा और उनके लिए विशेष योजना बना सकेंगे। वजन त्यौहार कलस्टर में आयोजन किया जायेगा अत: प्रत्येक पर्यवेक्षक अपने सभी कलस्टरों में उपस्थित होकर सफलतापूर्वक वजन त्यौहार के आयोजना को सुनिश्चित करेगी।

वजन त्यौहार आयोजन समूदाय में उनके बच्चो के पोषण स्तर के आकलन हेतु उन्हे शिक्षित किये जाने का एक प्रमुख माध्यम है। ग्राम टेकापार कला एवं भुलाटोला में हर्षोल्लास से वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें बच्चों का वजन, ऊंचाई की माप की गई।

जिला महिला बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, सरपंच, शिक्षक, शिक्षिका बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। वजन त्यौहार के पूर्व सभी ग्रामों के विभिन्न स्थानों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लेखन कर लोगों को वजन त्यौहार की जानकारी दी गई जैसे वजन उत्सव में आंगनबाड़ी केन्द्र आए अपने बच्चों का वजन अवश्यक करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news