दन्तेवाड़ा

दो डिप्टी कमांडर सहित 4 गिरफ्तार
04-Sep-2023 7:41 PM
दो डिप्टी कमांडर सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,  4 सितंबर।
दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को अनवरत सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को दंतेवाड़ा पुलिस के संयुक्त दल ने अरनपुर थाना क्षेत्र से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के आवाजाही की सूचना मिली थी। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल और बस्तर फाइटर के संयुक्त दल को नहाड़ी, ककाड़ी और गोंडेरास इलाके की ओर रवााना किया गया। गोंडेरास के जंगलों में पुलिस दल को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। इनकी घेराबंदी कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें उनकी पहचान नक्सलियों के तौर पर हुई।

इनमें गोंडेरास पंचायत प्लाटून ए प्लाटून डिप्टी कमांडर रवा मुक्का (25 वर्ष) जिला सुकमा अंतर्गत गादीरास थाना अंतर्गत कर्का माटेमपारा निवासी है। इसी कड़ी में डिप्टी कमांडर गोंदपाली माटेमपारा पंचायत जीआरडीए क्षेत्र मुक्का कलमू, (23 वर्ष) भी शामिल है।

इसी कड़ी में डीएकेएमएस सदस्य माड़वी हिड़मा (23 वर्ष) और माटेमपारा कमेटी सदस्य माड़वी भीमा (23 वर्ष) को भी हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों नक्सली सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास थाना के निवासी हंै। उक्त सभी नक्सलियों के खिलाफ अरनपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news