रायपुर

पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाला, मंत्री चौबे ने एफआईआर के आदेश
06-Sep-2023 2:52 PM
पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाला, मंत्री चौबे ने एफआईआर के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर।
शिक्षकों की पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले पर शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने एक और बड़ा कदम उठाया है।चौबे ने  दैनिक छत्तीसगढ़ से कहा कि इस पर एफआईआर दर्ज कराने आदेशित कर दिया है। यह एफआईआर , हर उस संभाग, जिला और विकासखंड मुख्यालय के थानों में होगी जहां पोस्टिंग में गड़बड़ी की गई है । और इसकी पुष्टि कलेक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में की थी। इन मामलों की रिपोर्ट फोरजरी की धाराओं में की जाएगी।

दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने 2797 पदोन्नत शिक्षकों के पदस्थापनाएं रद्द करते हुए इन सभी से 10  दिन के अंदर मूल स्थान पर ज्वाइनिंग देने कहा है । विभाग का प्रभार मिलने के बाद इस घोटाले पर मंत्री चौबे के इस कड़े रूख से पूरे महकमे में सकारात्मक संदेश गया है । शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग चौबे को साधुवाद दे रहा है ।  खासकर वे शिक्षक (इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है) जो पैसे देकर मनमाफिक पोस्टिंग नहीं करा पाए। ऐसे शिक्षक दूरस्थ इलाकों में पदस्थ करते हुए खर्च करने वालों को जिला,तहसील, ब्लाक मुख्यालय से लेकर उनके अपने गृह क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टिंग दी गई । अब एफआईआर होने पर ऐसे शिक्षकों के नाम सामने आएंगे।

यहां यह भी बता दें इस मामले में पोस्टिंग रद्द न करने को लेकर कुछ शिक्षकों ने उनसे आग्रह भी किया लेकिन चौबे ने इंकार कर दिया । इस घटनाक्रम ने इस गड़बड़ी पर कार्रवाई को लेकर गंभीरता बताई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news