रायपुर

तीन घंटे में 3 गुना मुनाफ देने का झांसा देकर 35 हजार की ठगी
06-Sep-2023 3:00 PM
तीन घंटे में 3 गुना मुनाफ देने का झांसा देकर 35 हजार की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 सितंबर।
राजधानी ने फिर ऑनलाइन ठगी हो गई। बीट क्वाईन में निवेश कर चंद घंटों में तीनगुना लाभ का झांसा देकर 35 हजार रूपए को यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करा लिया।

सरोज परोहा ने पुलिस को बताया कि वह डीडीनगर गोल चौक में रहती है। रविवार को वह अपने घर पर थी और रात 8 बजे वह अपने मोबाइल पर इंटरनेट पर चैटिंग कर रही थी। इस दौरान मोबादल पर बीट क्वाइन का विज्ञापन देख उसे क्लिक कर सर्च किया। जिसके बाद उसके मोबाइल पर अज्ञात 6378820263 नम्बर से कॉल आया। जिसने खुद को बीट क्वाइन कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर निवेश करने पर तीन घंटे में तीन गुना लाभ देने की बात कहीं। 

पुलिस ने बताया आरोपी ने सरोज को 10 हजार रूपए निवेश पर तीन घंटे में 30 हजार और 25 हजार निवेश करने पर 75 हजार रिटर्न की बात कर अपने झांसे में ले कर लिंक भेज यूपीआई के माध्यम से 35 हजार का ट्रांजेक् शन कराया। जिसके बाद दो दिन बीत जाने के बाद भी उसके पास बीट क्वाइन का कोई मेसेज नहीं आया। जिस पर दिए गए नम्बर पर कॉल करने पर नम्बर बंद आने लगा। जिसपर सरोज ने ठगी होने के शक में डीडीनगर थाना आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। साइबर की टीम ने सरोज के बताए गए मोबाइन नम्बर और बीट क्वाइन लिंक के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news