खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कलेक्टर ने ज्योति को सौंपा 50 हजार का चेक
06-Sep-2023 10:14 PM
नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कलेक्टर ने ज्योति को सौंपा 50 हजार का चेक

खैरागढ़, 6 सितंबर। गोपाल वर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन, समाजकल्याण विभाग के नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि का चेक हितग्राही को दिया। इसके अंतर्गत सोमवार को जिला कार्यालय में हितग्राही ज्योति वर्मा को आमंत्रित करके देय राशि 50 हजार रुपये का चेक सौंपा गया।    

इस दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर नवविवाहित जोड़े को आपसी समन्वय के साथ सुखमय वैवाहिक जीवन बिताने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ज्योति वर्मा को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है। हितग्राही ने प्रोत्साहन राशि का चेक प्राप्त होने पर शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक गणेश राम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. शासन द्वारा नवविवाहित जोड़े में से एक व्यक्ति दिव्यांग होने पर 50 हजार रुपए और दोनों दिव्यांग होने पर एक लाख रुपए शासन की ओर से प्रदान किया जायेगा। इस दौरान नवविवाहिता ज्योति वर्मा और उनके परिजन व अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news