दन्तेवाड़ा
लाइवलीहुड में याद किए गए राधाकृष्णन
07-Sep-2023 8:51 PM

दन्तेवाड़ा, 7 सितम्बर। लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया।
इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, सिलाई ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और टैक्सी ड्राइवर कोर्स के अभ्यर्थी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन बीजू राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ललिता सेठिया, सुरुचि यादव, भीमसेन, राहुल कुमार, मोहन, अनिल कुमार, लक्ष्मी यादव, पूजा के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
लाइवलीहुड कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन सिलाई ऑपरेटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर और प्लंबर आदि का प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं।