खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नेशनल लोक अदालत का आयोजन
11-Sep-2023 9:01 PM
नेशनल लोक अदालत का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वधान में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 सितंबर को किया गया, जिसमें प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल कांफ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यम से मामले में सुलह की सुविधा प्रदान की गई।

उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ बुजुर्ग पक्षकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर की गई न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप अपर जिला एवं सत्र न्यायालय खैरागढ़ के 18 प्रकरणों को पक्षकारों से सहमति उपरांत मामले का निपटारा कर उन्हें लाभान्वित किया गया।

इन 13 दावा प्रकरणों में कुल अवार्ड राशि 61 लाख 08 हजार 616 रू., एन आई एक्ट केसेस 138 के 02 केस में 7 लाख 80 हजार रुपए में किया गया गया और अदर सिविल केसेस 03 में 11 लाख 01 हजार 388 रू. में हुआ वहीं प्री लिटिगेशन नगर पालिका खैरागढ़ के 016 मामले में 72644 रुपए व बैंक रिकवरी 1 केस में ?9000, बीएसएनल खैरागढ़ के 07 प्रकरण में 16500 रुपए में हुआ इसी प्रकार विवेक गर्ग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खैरागढ़ के 138 चेक बाउंस के 07 मामले में ?5363276, ट्रैफिक चालान में 48 मामलों में 144000 और वहीं कैसेस ऑफ यू/एस 321, 258 सीआरपीसी एंड ऑल अदर पेटी ऑफेंस ईटीसी बाय स्पेशल सीटिंग मजिस्ट्रेट के 120 प्रकरणों में 64300 रूपए की अवार्ड राशि पास हुआ , 03 सिविल और 28 आपराधिक मामलों में भी समझौता हुआ ।

और गुरुप्रसाद देवांगन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय में क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस केसेस 20 और वर्चुअल माध्यम से 02 केस में समझौता हुआ। राजीनामा करने हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा प्री सिटिंग की व्यवस्था भी की गई थी जहां लोगों को आपसी सुलह से राजीनामा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार आज के नेशनल लोक अदालत में कुल 270 केसों का निपटारा हुआ जिसमें कुल अवार्ड 1,34,31,980 रुपए पारित हुआ।

वहीं राजस्व न्यायालयों में प्रकाश सिंह राजपूत न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कुल 45 मामले और तहसीलदार प्रीति लारोकर के यहां 1227 मामले निराकृत किया गया।

इस नेशनल लोक अदालत सफल बनाने में संपूर्ण कोर्ट स्टाफ सहित पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, छविराज, कला प्रजापति सुलहकर्ता अधिवक्ता विक्रम यदु राजेंद्र जांघेल, भुनेश्वर वर्मा , साबरा बानो, प्रकाश सिंह, संदीप दास वैष्णव, सुनील पांडे, सुबोध पांडे, सत्यकला वर्मा आदि का सहयोग रहा।

इस नेशनल लोक अदालत में अवार्ड राशि पारित हुआ जिससे बेसहारों को अपनी आजीविका हेतु राशि प्राप्त हुई सहारा प्राप्त हुआ, जिससे उनका पूरा परिवार बहुत खुश हुए और आंखों से खुशियों के आंसू छलक ने लगे उनका परिवार यह सोचकर खुश हुए कि अवार्ड राशि से अब और उनकी दैनिक आवश्यकताएं भी पूरी हो पाएंगी इस पूरी प्रक्रिया के लिए तालुका विधिक सेवा समिति लोक अदालत टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद किए और लोक अदालत को गरीबों का मसीहा बताकर पुन:अपना धन्यवाद ज्ञापित की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news