खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए रेलवे की 70 साल की व्यवस्था को केंद्र सरकार ने बिगाड़ी-कांग्रेस
11-Sep-2023 9:04 PM
अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए रेलवे की 70 साल की व्यवस्था को केंद्र सरकार ने बिगाड़ी-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 सितंबर। प्रदेश में चलने वाले अधिकांश ट्रेनों को लंबे समय से रद्द करने का सिलसिला चल रहा है इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश के कांग्रेस द्वारा 13 सितंबर को प्रदेश भर के रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।

इसके संबंध में प्रदेश के कांग्रेस सदस्य कुमार मेनन जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता लेकर आंदोलन की जानकारी देते बताया कि प्रदेश के बिलासपुर जोन में ज्यादा राजस्व मिलने के बाद भी केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों की मामले में लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है।

मेनन ने कहा कि पिछले 9 सालों से रेल सेवा पूरी तरह ध्वंस हो गई है रेलवे की 70 साल की व्यवस्था को केंद्र सरकार ने बिगाड़ा है। त्योहार सहित अन्य दिनों में ट्रेन रद्द की जा रही है कोविद के बाद से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें अब तक जारी है। मेनन ने आरोप लगाया है कि अपने राष्ट्रमित्र अडानी को फायदा पहुंचाने केवल माल गाडिय़ों का संचालन बेरोक टोक कर रही हैं।केंद्र सरकार ने बाकी ट्रेनों को बाधित कर दिया है। केंद्र सरकार अडानी के साथ देश को बेचने में जुटे हैं।

मेनन ने कहा कि यात्री ट्रेनों को जानबूझकर रद्द किया जा रहा है केंद्र सरकार महंगाई बढ़ाने के बाद अब आम आदमी की जेब काटने में भी तुली है रेलवे टिकट में जीएसटी लगातार, लाखों करोड़ों की कमाई के बाद भी रेलवे से लोगों की सुविधा खत्म कर रही है।

मेनन ने कहा कि सबसे ज्यादा कमाई वाले बिलासपुर रेलवे जोन में ही सुविधा बढ़ाने की बजाय नियमित ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है रद्द ट्रेनों का ब्यौरा देते हुए मेनन ने कहा कि अब तक देश भर में 67382 ट्रेनों को पिछले दिन में रद्द किया गया है । प्रेस वार्ता में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि आम लोगों की परेशानी बढ़ाने केंद्र सरकार रेलवे को निजी सुविधाओं में उपयोग करने में तुली है। आधी से अधिक आबादी रेलवे के भरोसे है। इसके बाद भी मोदी सरकार अडानी के साथ मिलकर सारे खड्यंत्र रच रही है। विधायक ने इसके लिए भाजपा सांसदों पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, भवानी बहादुर सिंह, भीखम छाजेड़ ने भी प्रेस को संबोधित किया। इस अवसर पर भारी मात्रा में कांग्रेसी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news