खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बगैर सूचना गैरहाजिर, एसडीओ को नोटिस
22-Sep-2023 7:45 PM
बगैर सूचना गैरहाजिर, एसडीओ को नोटिस

खैरागढ़, 22 सितम्बर। गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी विभागों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी व लोकहित के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बगैर सूचना अनुपस्थिति पर इरेन्डम के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समयसीमा बैठक में लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जिले के मरम्मत योग्य सभी सडक़ों का कार्य शीघ्र आरम्भ करें। लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बात को ध्यान में रखें और जिन कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है उसका टेंडर कर तत्काल कार्य चालू कर दें।

स्कूल जतन योजना के अंतर्गत चल रहे धीमे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्यो को प्राथमिकता से 30 सितम्बर तक पूर्ण करने तथा सभी जनपद सीईओ, सीएमओ एवं बीईओ को स्कूल जतन कार्यों का लगातार मॉनिटरिंग करने कहा। स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र की गति तेज करने निर्देश दिया  गया।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं बिजली, प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प आदि के निर्देश दिए। उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्र भवन अवलोकन कर रेपोर्टिंग करने दिए निर्देश। आदर्श मतदान केन्द्र, पिंक मतदान केन्द्र और दिव्यांग मतदान केन्द्र का चिन्हांकन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मतदाता सूची पुनरीक्षण का प्रकाशन आगामी दिनों मे किया जाना है इस हेतु नवीन मतदाता जोड़ेने फार्म 6, 7, 8 एवं अन्य फार्म लंबित न रखे।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पंचायत विभाग के कार्यों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर को जिला पंचायत का नोडल बनाया।

बैठक में गोधन न्याय योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के सभी गौठान अंतर्गत गोबर पेंट निर्माण एवं बिक्री जानकारियां, तालाबों में मछली पालन, सामुदायिक बाड़ी विकसित करने के साथ-साथ आजीविकामूलक गतिविधियों संचालित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने रीपा के कार्य, पीएम आवास, बेरोजगारी भत्ता, राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news