खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिले के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल
25-Sep-2023 2:23 PM
जिले के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल

कुश्ती स्पर्धा में किया बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 सितंबर।
जिला स्तरीय फ्री रेसलिंग कुश्ती में जिले के दो युवा खिलाडिय़ों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन किया। ज्ञात हो कि जिला स्तरीय फ्री रेसलिंग कुश्ती स्पर्धा धमतरी में गत् दिनों आयोजित हुआ। जिसमें खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम ठंडार और रैमडवा निवासी खिलाड़ी ने अपना बेहतर प्रदर्शन करने स्पर्धा में शामिल हुए।

मिली जानकारी अनुसार कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छत्रपति जंघेल ने स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं गंडई के आत्मानंद स्कूल में 10वीं में अध्ययनरत खुमेश साहू ने सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र  का नाम रौशन किया।  बताया गया कि उक्त दोनों ही प्रतिभागियों सहित अन्य युवक कुश्ती की प्रशिक्षण ग्राम ठंडार में मेहदी पुर बालाजी अखाड़ा में कोच मोरजध्वज वर्मा और सहायक कोच इंद्राणी जंघेल के मार्गदर्शन में लगातार प्रशिक्षण ले रहे हैं। 

कोच मोरजध्वज वर्मा ने बताया कि छत्रपति जंघेल फ्री रेसलिग कुश्ती में साल में 2 बार नेशनल खेल चुके हैं एवं तीसरी बार पुन: जाने की तैयारी में है। इधर 24 सितंबर को उक्त प्रतिभागियों के गंडई पहुंचने पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, हबीब खान, चेतन देवांगन, मन्नू चंदेल, लोकेश जंघेल, तानसेन साहू एवं कांग्रेस के नेताओं सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news