खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

तेल टीन चोरी, आरोपी पकड़ाया
25-Sep-2023 2:48 PM
तेल टीन चोरी, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 25 सितंबर।
पांच नग तेल का टीन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। वहीं सहयोगी आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है। बताया गया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद आरोपी की पहचान की गई।

मिली जानकारी के अनुसार कृतबांस निवासी गोविंदा निषाद ने गंडई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह करी लड्डू बनाने का काम करता है। इसके लिए तेल टीन अधिक मात्रा में रखता है। 11 अगस्त को 50 टीन लाया था। 31 अगस्त, 10 सितंबर तथा 18 सितंबर को तेल की टीन चोरी होने की आशंका हुआ, तब 20 सितंबर को अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाया। लाए हुए टीन तेल में से 13 नग टीन तेल बचा हुआ था। 21 सितंबर की रात्रि में कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनने पर पड़ोसी द्वारा मुझे रात्रि 2 बजे फोन कर बताया कि तुम्हारे घर में कुछ आवाज सुनाई दिया। मैं अकेले घर के खिडक़ी से देखा तो एक व्यक्ति घर से बाहर सीढ़ी से कूदते दिखाई दे रहा था। 

र से बाहर निकलकर चोर-चोर आवाज लगाने पर वह आदमी भाग गया। जिससे मेरे घर के सभी सदस्य  जाग गए। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर रात्रि 1.52 बजे एक व्यक्ति घर के अंदर तेल टीन को उठा रहा था तथा दूसरा व्यक्ति घर के दीवार में खड़ा होकर तेल को बाहर निकालते दिखाई दे रहा था। तेल टीन को गिनती पर 5 नग टीन नहीं था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 टीन तेल जिसकी कीमत 8500 रुपए को चोरी कर ले गया। पुलिस ने धारा 457 एवं 380 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

मिली जानकारी के अनुसर गंडई थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रार्थी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरी करने वाले आरोपी के कपड़े व चप्पल की मदद से आरोपी गजेन्द्र यादव 23 साल निवासी वार्ड क्र. 4 पंडरिया को उसके मोहल्ले में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 5 नग तेल टीन चोरी करना बताया। चोरी के तेल को अपने घर के बाड़ी में झाडिय़ों में छुपाकर रखना बताया। आरोपी के बताए स्थान की जांच करने पर 5 नग तेल टीन बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में संल्पि एक अन्य आरोपी की पतातलाश जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news