खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा पहुँच विक्रांत ने मांगा समर्थन
27-Sep-2023 2:57 PM
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा पहुँच विक्रांत ने मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 27 सितम्बर।
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विक्रांत सिंह का जनसंपर्क लगातार जारी है। इसी क्रम में विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बीहड़ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा मण्डल के विभिन्न गांवों में जनता से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने का अपील करते हुए समर्थन मांगा। 

ज्ञात हो कि वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा, सरईपतेरा, लालपुर, नचनिया, भाजीडोंगरी, पोड़ी में विक्रांत सिंह के पहुचते ही कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जनमानस को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अनेक क्षेत्रों में विकास कराया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जिला बनाकर पिछले एक साल से कोई भी नया कार्य नहीं कराया जिससे जिला का विकास कार्य ठप्प हो गया है। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से वंचित 16 लाख लोगों को छत दिलाने, शराब घोटाला से मुक्ति दिलाने, युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने भाजपा का परिवर्तन यात्रा निकाला जा रहा है, जिसमें जनता का उत्साह के साथ बहुत ही बढिय़ा समर्थन मिल रहा है, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार ,घोटाला व माफिया राज से त्रस्त हो चुकी है। जनता प्रदेश में परिवर्तन के लिए संकल्पित हो रहे हैं विक्रांत सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर में केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता को बताने का आह्वान करते हुए भाजपा के लिए समर्थन करने का आग्रह किया। 

इस दौरान प्रत्याशी के साथ मंडल प्रभारी टीके चंदेल, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष आनंद सिन्हा, महामंत्री ललित सोनी, सर्वेश सिंह, आशीष सिंह, मन्नू मरकाम, संतोष ठाकुर, युवराज पटेल, शत्रुहन साहू, सतीश वर्मा सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news