खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मशाल रैली के दौरान विवि के पक्ष को लेकर कर्मचारी ने की मारपीट
27-Sep-2023 3:21 PM
मशाल रैली के दौरान विवि के पक्ष को लेकर कर्मचारी  ने की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 27 सितम्बर।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ द्वारा राजधानी रायपुर में आफ सेंटर अध्ययन केंद्र खोले जाने के विरोध में विश्वविद्यालय बचाओ समिति के द्वारा रविवार को मसाल रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी ने भाग लिया था। नगर बंद के दो दिन पहले विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में आयोजित इस मसाल रैली की अगुवाई करने वाले विश्वविद्यालय बचाओ समिति के अंकित गर्ग के साथ विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारी द्वारा क्षुब्ध होकर मारपीट की और चाकू लेकर दौड़ाया गया।

इस मामले को लेकर प्रदर्शन कारियों ने पुलिस थाना में जाकर मुकेश भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। अंकित के आवेदन पर पुलिस ने विश्वविद्यालय के कर्मचारी मुकेश भट्ट के खिलाफ धारा 294 ,323 ,506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना के बाद नगर बंद के दौरान अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। 

कांग्रेस के आला नेता नदारद 
राजधानी रायपुर में स्टडी सेंटर खोले जाने के विरोध में व्यापारियों, अधिवक्ताओं, विभिन्न वर्ग के सामाजिक संस्थाओं, एवं नगरवासियों द्वारा मंगलवार को खैरागढ़ बंद किया गया था। बंद के दौरान कांग्रेस के कोई भी बड़े नेता या पदाधिकारी नजर नहीं आए। एक प्रकार से इन्होंने इस मामले से दूरी बनाकर रखा। कुल मिलाकर रैली और प्रदर्शन के दौरान कोई भी कांग्रेसी नेता नजर नहीं आए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news