खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रायपुर में स्टडी सेंटर के विरोध में खैरागढ़ के लोग फिर हुए लामबंद
29-Sep-2023 9:46 PM
रायपुर में स्टडी सेंटर के विरोध में खैरागढ़ के लोग फिर हुए लामबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 29 सितम्बर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के द्वारा रायपुर में स्टडी सेंटर खोलने का पूर जोर विरोध जारी है।

मंगलवार को स्टडी सेंटर रायपुर में खोलने के विरोध में नगर बंद किया गया था, जो पूर्णता सफल रहा, इसके बाद विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का बयान आया की रायपुर में खोले जा रहे स्टडी सेंटर को बंद करने का आदेश जारी हो गया है, लेकिन जब उपलब्ध आदेश को देखा गया तो उसमें रायपुर के स्टडी सेंटर में छात्रों के प्रवेश को आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है, का उल्लेख है।

इस आदेश ने नगर वासियों के आक्रोश में घी का काम किया है। इस आदेश के बाद हर कोई शासन प्रशासन को कोसते हुए अगले आंदोलन को अमली जामा पहनाने में लग गए हैं। रायपुर के अध्ययन केंद्र को बंद करने की मांग को लेकर फिर एक बार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी नगर वासी गुरुवार को सायं 7 बजे शासकीय विश्राम गृह में सर्वदलीय बैठक आयोजित किया गया।

इस बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के सदस्य, व्यापारीगण, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य गण, गणमान्य नागरिक व पत्रकार उपस्थित थे। शासन द्वारा जारी आदेश को भ्रामक बताते हुए सभी लोगों ने एक स्वर में कहा की जब तक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के रायपुर में खोले जाने वाले अध्ययन केंद्र को पूर्णता बंद नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मांग को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा वही सभी शासन के आदेश को भ्रमित करने वाली बताते हुए आचार संहिता के पहले स्टडी सेंटर को बंद करने का स्पष्ट आदेश जारी नहीं होता है, तो खैरागढ़ नगर के लोग मतदान का बहिष्कार करने का मन बना चुके हैं।

हम सब पहले खैरागढिय़ा बाद में कांग्रेसी नेता

रायपुर के अध्ययन केंद्र को बंद करने का समर्थन करते हुए कांग्रेस के पूर्व सचिव ओम प्रकाश झा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा की मैं पहले खैरागढिय़ा हूं बाद में कांग्रेसी नेता। जारी आदेश को भ्रमित करने वाला है और भ्रमित करने वाली राजनीति बंद करके ठोस निर्णय ले वहीं कांग्रेस नेता व नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर झा ने कहा कि यह नगर के अस्तित्व की बात है और इस पर ठोस निर्णय होना चाहिए।

जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में केंद्र का शुभारंभ किया, उससे विश्वविद्यालय की नियत पर सवाल उठना लाजिमी है। हम सभी नगरवासियों के साथ हैं और रायपुर में खोले जाने वाले अध्ययन केंद्र का विरोध करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news