खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संगीत विवि का खैरागढ़ से जाना बर्दाश्त नहीं-विभा सिंह
30-Sep-2023 2:51 PM
संगीत विवि का खैरागढ़ से जाना बर्दाश्त नहीं-विभा सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 30 सितम्बर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसी बीच खैरागढ़ राज परिवार से दिवंगत राजा देवव्रत सिंह की पत्नी रानी विभा सिंह का इस मामले को लेकर बड़ा बयान आया है। रानी विभा सिंह का कहना है कि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय कॉंग्रेस पार्टी की ही देन है।

वर्तमान में जिस तरह का माहौल व्याप्त है उसे लेकर हम भी चिंतित है। खैरागढ़ की जनता की जनभावनाओं के अनुरूप विश्वविद्यालय यहाँ से नहीं जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह निवेदन करते हुए मांग करती हूँ कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का विखण्डन न किया जाए और छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए स्थगन आदेश पत्र को संशोधित करते हुए पुन: ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर को बन्द करने का आदेश पत्र जारी किया जाए। विश्वविद्यालय से हमारे परिवार तथा खैरागढ़ की आम जनता की गहरी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं, साथ ही खैरागढ़ के छोटे-छोटे व्यवसाइयों का व्यवसाय भी विश्वविद्यालय पर निर्भर है। नवगठित जिला के विकास तथा जनाक्रोश को ध्यान में रखते हुए इस मामले पर खैरागढ़ के हित को ध्यान में रख कर स्प्ष्ट निर्णय लिया जाए न कि भ्रम की स्थिति उत्पन्न करे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news