खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई इलाके में चला स्वच्छता ही सेवा अभियान
02-Oct-2023 4:31 PM
गंडई इलाके में चला स्वच्छता  ही सेवा अभियान

 कुछ स्थानों में सफाई के साथ चला प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को सच्ची श्रद्धांजलि देने के एक दिन पहले स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य  आमजन के नेतृत्व में स्वछता अभियान को सफल बनाना था। इसके लिए लाउडस्पीकर में मुनादी कराया गया था।  सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक वार्डों के चिन्हांकित स्थानों पर नगर पंचायत गंडई के सभी ठेका श्रमिक, सफाई दीदी एवं अन्य कर्मचारी 10 बजे पहुंच गए थे। झाडू और रापा-धमेला की मदद से सफाई अभियान को गति दी गई।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत घंटेभर लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। इसके लिए सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इसके अलावा ग्राम पंचायत ढ़ाबा में भी सफाई अभियान के अंतर्गत सरपंच बेंगलाल वर्मा, पूर्व सरपंच बोधराज देवांगन, हाईस्कूल के अध्यक्ष टिकेन्द्र धुर्वे, पूर्व सरपंच हेमंत वर्मा, युवा मितान क्लब के सदस्य  मोहन धनकर, द्वारका वर्मा, अरुण यादव, बालू धुर्वे , चिंता पटेल, दिलेश्व वर्मा, पुष्पा वर्मा, खेमिन यादव, केवरा धनकर एवं शिक्षकगण रजक सर, मेश्राम सर, खान सर, जैन मैडम, पूरन वर्मा एवं स्कूली बच्चे शामिल रहे।

इसी तरह  राजीव युवा मितान क्लब सडक़ अतरिया,  गोकना, अचानकपुर के युवाओं द्वारा सडक़ अतरिया ग्राम के पंचायत भवन मैदान, आगनबाड़ी मैदान में सफाई अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त देश निर्माण में हम सबकी भूमिका, जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अतिथि अशरफ  सिद्दकी, मनोज साहू, गणेश वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे थे।

 अभियान से पार्षद रहे नदारद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ वार्डों में पार्षद इस अभियान से पूरी तरह नदारद रहे। वहीं अधिकांश वार्डों में सफाई अभियान में आम जनता की सहभागिता देखने को नहीं मिली।

उक्त अभियान में निकाय के दैनिक वेतनभोगी, ठेका श्रमिक एवं सफाई दीदीयों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news