खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिले में पहली बार निकली गणेश विसर्जन झांकी, हजारों उमड़े
02-Oct-2023 8:17 PM
जिले में पहली बार निकली गणेश विसर्जन झांकी, हजारों उमड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 2 अक्टूबर। नए जिले में पहली बार गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर निकाला गया झाकी, जिसमें 15 झाकियों ने हिस्सा लिया। प्रथम वर्ष झांकी कार्यक्रम का आयोजित किया गया था जिसमें काफी संख्या में आस-पास के ग्रामिणों की भीड़ देखने को मिला।

झांकी कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाये रखने के जिला मुख्यालय में पुलिसअधीक्षक अंकिता शर्मा (आईपीएस), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय अपने अधिनस्थ दो अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले एवं प्रशांत खाण्डे के साथ ही सभी थाना प्रभारियों के साथ जिला मे लगभग 100 जवान को लेकर शहर में तैनात थे। गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य पर नवीन जिला केसीजी प्रथम वर्ष गणेश झाकी का कार्यक्रम था जिसमें किसी प्रकार की घटित घटना न हो को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक शर्मा के मार्गदर्शन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले व आरआई थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश  देवदास के नेतृत्व में झांकी के दौरान जरूरी सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त करने का निर्देश दिया गया था, तथा  खैरागढ़ के थाना स्टाफ को लेकर पुरे शहर का निरीक्षण किया।

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अधीक्षक अंकिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के साथ झांकी निकालने के एक दिन पहले सभी समितियों को बुलाकर शांति पूर्ण झांकी निकालने एवं किसी प्रकार के नशा का सेवन न करने गणेश समितियों द्वारा अपने-अपने जिम्मेदारियों को निभाने की हिदायत देते हुए।

 किसी प्रकार के घटना घटित होने पर तत्काल सूचित करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराये गये।

संगीत नगरी में जिला बनने के बाद पहली बार सभी गणेश पंडालों के द्वारा एक साथ आकर्षक झांकी निकाला गया। पहली बार झांकी उत्सव होने के कारण उम्मीद से ज्यादा भीड़ नजर आया दूर दूर से लोग झांकी देखने आए थे, वहीं राज्य के अन्य जिलों से डीजे धुमाल बुलाया गया था जिसके धुन में रात भर थिरकते नजर आए लोग पूरे झांकी विसर्जन के दौरान खैरागढ़ पुलिस हर मोर्चे पर तैनात रहे और पुलिस के सक्रियता के चलते शांति प्रिय रूप से गणेश विसर्जन हुआ कही पर किसी प्रकार से लड़ाई झगड़ा या बड़ा विवाद नहीं हुआ पूरे रात नगर भ्रमण के बाद सुबह गणेश विसर्जन किया गया। बस स्टैंड फत्ते मैदान राजनादगांव रोड के झांकी मुख्य आकर्षण रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news