दन्तेवाड़ा

बचेली परियोजना में स्वच्छता अभियान
03-Oct-2023 3:22 PM
बचेली परियोजना में स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली , 3 अक्टूबर।
स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत एनएमडीसी बचेली कॉम्लेक्स में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन गया है।  इस उपलक्ष्य में एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन में स्वच्छता के लिए शपथ ली गई। परियोजना प्रमुख श्री बी.वेंकटेश्वरलु के नेतृत्व में कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए संकल्प लिया। संकल्पों के अंतर्गत स्वच्छता का आरंभ स्वयं से, आस-पास के क्षेत्रों की सफाई, नगर में 1 घंटे श्रमदान करना इत्यादि को जीवन में धारण कर अनुसरण तथा पालन करना आदि को सम्मिलित किया गया।

स्वच्छता के कार्यक्रम के अंतर्गत एक अक्टूबर को परियोजना प्रमुख  बी.वेंकटेश्वरलु की उपस्थिति में बचेली के मुख्य बाजार (मेन मार्केट) तथा उसके निकट स्थानों की सफाई की गयी। इस 1 घंटे के श्रमदान में परियोजना प्रमुख के साथ  संजय बासु, मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन), पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक (अनु एवं से), धर्मेन्द्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक), टी. शिव कुमार, खनन प्रबंधक, गौरंग घोरई, महाप्रबंधक (संयंत्र), ब्रायन एंटनी, महाप्रबंधक (सामग्री),  एम एम अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सिविल),  जागेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, एसकेएमएस, टी.जे. शंकर राव, सचिव, एसकेएमएस, देबाषीष पॉल, अध्यक्ष, एमएमडब्ल्यूयू, नीरज कुमार, कमांडेंट, सीआईएसएफ व अन्य विभागाध्यक्षगण तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए। परियोजना प्रमुख द्वारा सभी दुकानदारों को मार्केट परिसर में कूड़ा न फैलाने व साफ सफाई बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों व नगरवासियों ने अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया एवं उत्सुकता दिखाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news