खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जिले के पर्यटन स्थलों का होगा विकास
03-Oct-2023 3:44 PM
जिले के पर्यटन स्थलों का होगा विकास

 कलेक्टर ने सीएम की घोषणा अनुरूप किया निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ शाासन द्वारा पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा प्रवास के दौरान जिले के पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार और विकास की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्थलों का अवलोकन किया और पर्यटन विभाग को रूपरेखा तैयार कर शीघ्र पर्यटन विकास और जीर्णोद्धार के निर्देश दिए।

सीएम घोषणा के अनुरूप पर्यटन स्थलों का विकास व जीर्णोद्धार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विगत दिनों पर्यटन विभाग के अधिकारियों को तलब कर जिले के पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते बताया कि सीएम की घोषणा के अनुरूप जिले के पर्यटन स्थलों का विकास व जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने रूपरेखा तैयार कर लिया है और विभाग को उक्त स्थलों के शीघ्र जीर्णोद्धार के निर्देश दिए गए हैं।

ज्ञात हो कि नर्मदा मंदिर प्रांगण में स्वागत द्वार, सांस्कृतिक मंच निर्माण, साइनलेस बोर्ड लगाने, मंदिर परिसर में स्वच्छता आदि शामिल है। इस संबंध में कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान डोंगेश्वर महादेव व नर्मदा मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में चर्चा की है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री बघेल विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ प्रवास के दौरान डोंगेश्वर महादेव, नर्मदा मंदिर और घटियारी मंदिर का जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। उक्त संबंध में कलेक्टर वर्मा ने संबंधित स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया। यह मंदिर गंडई से मात्र 7 किमी की दूरी पर स्थित है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप और कलेक्टर के निर्देशन में जिले के घास कुंआ झरना, मंडीप खोल गुफा, बैताल रानी घाटी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की रूपरेखा बन चुकी है। मंदिर तक पहुंचने का मार्ग आम नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है। वन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन विकास के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण कर रहे हैं। स्थल तक एक सुरक्षित और सुविधाजनक सडक़ का निर्माण करने का कार्य प्रस्ताव सूची में शामिल है। 

स्थल में शेड का निर्माण, बैठक व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था दर्शकों के लिए आवश्यक है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही कार्य आरंभ कर लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि कलेक्टर वर्मा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घटियारी मंदिर एवं डोगेश्वर महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र में पहुंच मार्ग, पार्किंग क्षेत्र का निर्माण, सुंदर गार्डन का निर्माण कर मंदिर परिसर को आकर्षक बनाया जाए। इस गार्डन को प्राकृतिक वन्य फूलों और पौधों से सुसज्जित किया जाए। इसके साथ गुम्बज को मंदिर में लगाने की योजना बनाई गई। पर्यटकों के विश्राम हेतु धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। इसी क्रम में नर्मदा मंदिर के जीर्णोद्धार करने की घोषणा को मूर्त रूप देने कलेक्टर ने स्थल का निरीक्षण भी किया। नर्मदा महोत्सव को दृष्टिगत रखते मंदिर परसिर में दर्शनार्थियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने हेतु धर्मशाला का निर्माण, शेड का निर्माण, पानी टंकी, शौचालय, महिलाओं एवं पुरूषों के स्नान के बाद वस्त्र पहनने अलग से कक्ष निर्माण करने प्रस्ताव तैयार किया गया।

इस दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, पर्यटन मंडल अधिकारी श्रीनिवास, तहसीलदार अमरदीप अंचल, रमेन्द्र डड़सेना, डॉ. मकसूद, संजय देवांगन, लोक निर्माण विभाग अभियंता, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news