दन्तेवाड़ा

328 छात्रों को निशुल्क कोचिंग स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना
03-Oct-2023 9:35 PM
328 छात्रों को निशुल्क कोचिंग स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना

दंतेवाड़ा, 3 अक्टूबर। दंतेवाड़ा जिले के स्वामी आत्मानंद कोचिंग शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत जीव विज्ञान व गणित संकाय के उन विद्यार्थियों के लिये है,  जो नीट और जेईई की प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते है। छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन रायपुर के शिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। 

यह ऑनलाइन कोचिंग प्रतिदिन 4.30 से 6.30 बजे तक चारों विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित केन्द्रों में ऑनलाइन मोड पर होगी। जिसमे जिले के कुल 328 छात्र एवं छात्राएं लाभान्वित होंगे।  

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार ब्रोशर का विमोचन किया। उन्होंने राज्य के विकासखंडों के कोचिंग सेंटर में उपस्थित बच्चों से चर्चा कर योजना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए योजना के प्रति भरपूर खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ में बच्चों के कैरियर निर्माण के लिए की एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि निकट भविष्य में पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्व सुविधा युक्त बेहतर ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था भी हम सभी विकास खंडों में करेंगे।

श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढऩे में अहम साबित होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हर क्षेत्र में वातावरण का निर्माण करें। इस दिशा में हमारी सरकार द्वारा सबसे पहले कृषि के क्षेत्र में वातावरण बनाया। इससे कृषकों की संख्या और कृषि क्षेत्र की रकबा तथा उत्पादन में भी वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए काम का असर लोगों को दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के वातावरण के लिए हमारी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके तहत स्कूलों के अधोसंरचना विकास के लिए बड़ी तादाद में 1100 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया। इस राशि से स्कूलों के भवन का संधारण और कक्ष तथा अतिरिक्त कक्ष सहित आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई। स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण सहित दूरस्थ अंचल तक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए 753 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के स्कूल संचालित हो रहे हैं। आज इनकी लोकप्रियता की स्थिति यह है कि इन स्कूलों में एक-एक सीट पर प्रवेश के लिए 10-10 आवेदन आते है। राज्य में आज शुरू की गई स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय और एक अहम कदम साबित होगा। प्रदेश में पहले दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बंदूक से निकली गोलियों की आवाज गूंजती थी। वहां आज राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लाए जा रहे बदलाव से बच्चों के बेहतर भविष्य के अवसर तैयार हो रहे हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news