खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बीजेपी के लिए सत्ता देश की सेवा का माध्यम रहा है-तारकेश्वर प्रसाद
09-Oct-2023 4:03 PM
बीजेपी के लिए सत्ता देश की सेवा का माध्यम रहा है-तारकेश्वर प्रसाद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 अक्टूबर।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दायित्वों का निर्वहन करते हुए बिहार राज्य से पूर्व उपमुख्यमंत्री व लगातार चार बार से विधायक तारकेश्वर प्रसाद खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गत दिनों एक दिवसीय दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने पार्टी की गतिविधियों से लेकर बीजेपी प्रमुखों की बैठक भी ली तथा विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स भी दिए।

जानकारी अनुसार बीजेपी कार्यालय पहुँचते ही जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने आत्मीय स्वागत करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया। तत्पश्चात बारी बारी से चुनाव संबंधी किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा में 283 बूथ व 59 शक्तिकेन्द्र है, जो 5 मण्डल के अंतर्गत आता है। भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के घोषणा 17 अगस्त को हुआ है। जिसके बाद प्रत्याशी का 5 मण्डल के सभी पदाधिकारियों से बैठक हो चुका है। तथा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि पार्टी के दायित्व का निर्वहन करते हुए आज मुझे खैरागढ़ विधानसभा आने का मौका मिला है। मैं भारतीय जनसंघ से बीजेपी में कार्य कर रहा रहा हूं। हमारे लिए सत्ता देश की सेवा का माध्यम रहा है। वहीं कांग्रेस सत्ता में आकर सिर्फ अपना देखती है। कोरोना काल में भी हमारी भाजपा सरकार ने देश में सभी को टीका लगाया, मुफ्त में अनाज वितरण कराया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण कराया साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने का कार्य बीजेपी कर रही है।

इस दौरान भाजपा विधायक प्रत्यासी विक्रांत सिंह, विधानसभा प्रभारी पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, तीरथ चंदेल, जीवन देवांगन, हरप्रसाद वर्मा, केशव चंदेल, नेतराम जंघेल, विनय देवांगन, गोरेलाल वर्मा, विकेश गुप्ता, हर्ष वर्मा, अनिल अग्रवाल, आलोक श्रीवास, शंकी ताम्रकार, कृष्णा वर्मा, अंकित अग्रवाल, सूर्यदमन सिंह, आयश सिंह, रूपेंद्र रजक, सौर्यदित्य सिंह, गिरजा चंद्राकर, देवकुमार सेन, शबाना बेगम, भावेश कोचर, चंद्रशेखर यादव, अवध वर्मा, जय प्रकाश साहू, अनुज देवांगन, कमलेश कोठले, कौशल कोसरे, दिनेश वर्मा, परमानंद साहू सहित भाजपाई उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news