खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विस चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित थाना/कैम्पों का एसपी ने किया भ्रमण
11-Oct-2023 8:58 PM
विस चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित थाना/कैम्पों का एसपी ने किया भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 अक्टूबर। जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई में मंगलवार को  पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) जिला केसीजी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना साल्हेवारा में बाहर से आये केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।

थाना के सामने लगे चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी/कर्मचारी को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारिकी से समझाईश देते हुये दिशा निर्देश दिया गया कि आम जनता को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुये संदेहियों एवं उनके वाहनो को बारिकी से चेकिंग करना है एवं संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाये जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नचनिया, ग्राम खादी एवं ग्राम रामुपर से आने जाने वाले ग्रामीणो से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी दिया गया तथा प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय आबकारी चेकपोस्ट खादी में बाहर से आने वाले वाहनो को बारीकि से चेक करने के संबंध में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर अवैध शराब परिवहन रोकने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के साल्हेटेकरी में प्रस्तावित अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट पहुचकर दोनों राज्यों के पुलिस द्वारा सामुहिक रूप से चेकपोस्ट में तैनात रहकर अवैध मादक पदार्थ (शराब, गांजा) का परिवहन/बिक्री को रोकने एवं त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो से मुलाकात कर लॉ एंड ऑर्डर का लिया जायजा। पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक भ्रमण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे, बीएसएफ 131 बटा. सी कंपनी के सहा. कमाण्डेट नीरज कुमार, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षक भीमसेन यादव एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news