खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर ने ली चुनाव संबंधी बैठक
11-Oct-2023 8:59 PM
कलेक्टर ने ली चुनाव संबंधी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जिला सभागार में सभी नोडल, सेक्टर ऑफिसर, व्यय लेखा एवं समस्त निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश, दिए। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), उड़ान दस्ता दल(एफएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) एवं अन्य दलों की जानकारी लेकर कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण कर तैयारी व संपत्ति निरूपण की जानकारी दें। इसमें मतदान केंद्र भवन में शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी तैयारी कर जानकारी साझा करें। निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समीक्षा लेकर, दायित्वों से अवगत कराया गया। प्रत्येक दल में एक नोडल नियुक्त है, वे अपने दल के कार्यों को बेहतर निर्वहन करेंगे। सूचना के अभाव में स्व-मोटो कर्तव्य का पालनकर कार्यवाही करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी बूथ का निरीक्षण करके 24 घंटे में संपत्ति निरूपण की जानकारी देंगे।  समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को गातापार जंगल और साल्हेवारा में अंतरराज्यीय सीमा पर आबकारी विभाग की जांच दल तैनाती के निर्देश दिए। मतदान केंद्र में वॉल लेखन का प्रारूप लेकर कार्य करेंगे। निर्वाचन की एम.सी.एम.सी की टीम प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया की निगरानी हेतु दल को प्रशिक्षित करके कार्य करेंगे। निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक व्हाट्स एप ग्रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी और सभी सदस्य को शामिल करें और सभी पत्र व जानकारी को शेयर करेंगे। स्ट्रॉन्ग रूम, कंट्रोल रूम एवं अन्य कक्ष पूरी तरह तैयार करें, ईटी की टीम हेतु संचार व्यवस्था दुरुस्त कर लें। सभी दल के नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी दल अपने कर्तव्य का बेहतर निर्वहन करने निर्देशित किया गया।  एसडीएम रेणुका रात्रे सहित सभी नोडल और सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news