बेमेतरा

प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने होगी निगरानी
12-Oct-2023 4:37 PM
प्रलोभन मुक्त चुनाव  कराने होगी निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के कार्यक्रम जारी होने के बाद बुधवार को जिला और पुलिस प्रशासन के स्टेटिकल सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वायड टीम के सदस्यों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा की उपस्थित में सी विजिल निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली मोबाइल ऐप और डेसबोर्ड लॉगिन का मास्टर ट्रेनर एवं जिला आईटी नोडल रोहित चन्द्रवंशी, जिला सहायक नोडल आईटी नोडल महेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षण दिया। 

उन्होंने सुविधा एंड एनकॉर ऑनलाइन नॉमिनेशन की पोर्टल प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। जिले के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसरों व ऑपरेटर्स को ऑनलाइन नॉमिनेशन एनकॉर सुविधा ऐप के बारे में विस्तार से बताया। पहली बार विधानसभा निर्वाचन के लिए एक नई ईएसएमएस निर्वाचन जब्ती प्रबंधन प्रणाली शुरू की जा रही है, ताकि प्रलोभन मुक्त निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जा सके। इस ऐप के बारे में सभी जानकारी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news