बेमेतरा

शिक्षकों की कमी के कारण स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कोर्स पिछडऩे लगा, 201 पद रिक्त
13-Oct-2023 2:57 PM
शिक्षकों की कमी के कारण स्वामी आत्मानंद  स्कूलों में कोर्स पिछडऩे लगा, 201 पद रिक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर।
जिले के आत्मांनद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों की पदस्थापना के लिए प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाया है। अब आत्मांनद स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रकिया पर आचार संहिता लागू किए जाने की वजह से लंबित होने का खतरा मंडराने लगा है। प्रतिनियुक्ति पर जिले के 18 सेजेस स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना किया जाना है।

वहीं दूसरी तरफ कम शिक्षक होने के कारण प्रभावित सजेस के विद्यार्थी अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों की अपेक्षा कोर्स में पिछडऩे लगे हैं।
जानकारी हो कि जिले में संचालित 18 सजेस स्कूलों में 943 पद शिक्षक व गैर शिक्षकीय पद पद स्वीकृत किया गया है। जिसमें से 740 पदो पर शिक्षक एवं 203 पद गैर शिक्षकीय है।

जिले में शिक्षकों के 201 पद एवं गैर शिक्षकीय वर्ग के 80 पद रिक्त है। बिते दिनो जिले में 134 रिक्त पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें से 89 पद पर आचार सहिता लगने के पूर्व ही शिक्षकों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। बीते 6 अक्टूबर को जिले में 63 पद के लिए भर्ती प्रकिया प्रारंभ किया गया है। इसके बाद की प्रकिया जारी है।

स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित ,पालक भी कर चुके हैं शिक्षकों की मांग 

नवागढ में 7, देवरबीजा में 9 पद, साजा में 3 पद, थानखम्हरिया में 3, नवागढ़ में 5, मारो में 7, नादंघाट में 3, दाढी में 6, कुसमी में 5, हसदा में 2, कठिया में 4, राजामोहगांव में 6, परपोडी के 4 एवं ठेलका में 5 पद रिक्त है जिसके लिए 6 अक्टूबर को आवेदन के लिए प्रकिया प्रारंभ किया गया हैै। इसके बाद 9 अक्टूबर से आचार सहिता लागू किये जाने के बाद से आगे की प्रकिया पर तलवार लटक चुका है।

आदेश आने का महिनो इंतजार किया गया

जिला कार्यालय द्वारा बिते 7 जुलाई को हिन्दी माध्यम के 217 पद में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन जारी किया गया था। जिसके बाद जिले के शिक्षको ने प्रतिनियुक्ति पर जाने में रूचि नहीं दिखाई। इसके बाद जिला कार्यालय द्वारा उच्च कार्यालय को 84 पद के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से प्रकिया लंबित है। स्वीकृति के लिए महिनों तक इंतजार करना किया गया पर अब आचार संहिता के प्रभावी होने के कारण कार्यावाही ठंडे बस्ते में चला गया है।

शिक्षकों के आलावा अन्य कार्मचारी भी कम 

जिले के सजेस स्कूलो में शिक्षकों के अलावा कार्यालयीन पद पर कार्यरतों की कमी है। जिसमें बेमेतरा सिधौरी में 3, साजा में 2, थानखम्हरिया में 5, बेमेतरा हिन्दी में 6, मारो में 11, दाढ़ी में 12, कुसमी में 10, हसदा में 8, कठिया राका में 3, राजामोहगांव में 8, परपोड़ी में 7 एवं ठेलका में एक पद रिक्त है।

जुलाई से सत्र प्रारंभ हुआ, अक्टूबर में भी नहीं मिले शिक्षक

स्कूलों में कक्षा लगाया जाना जुलाई से पूर्व ही प्रांरभ किया जा चुका हैै पर स्कूल प्रांरभ होने के 80 दिन बाद भी सेजेस स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षक नहीं है। आने वाले दिनों मेें स्कूलों में समयावधि निर्धारित परीक्षाएं प्रारंभ किया जाना है। परीक्षा की तैयारी में शिक्षकों का मार्गदर्शन नहीं मिल पाने का असर नजर आयेगा। साथ ही अन्य स्कूलो की अपेक्षा सेजेस स्कूलो में कोर्स का रफ्तार भी शिक्षक नहीं होने के कारण कम होने की बात सामने आई है।

जिले में संचालित है 18 स्कूल 

बेमेतरा में सेजेस अंग्रेजी , सेजेस अंग्रेजी सिंघोरी, सेजेस हिंदी कन्या स्कूल के अलावा देवकर, नवागढ़, बेरला, सिंघोरी, देवरावीजा, साजा, थान खमरिया, मारो, नांदघाट, दाढ़ी, कुसमी हसदा, कठिया रांका, राजा मोहगांव परपोड़ी व ठेलका में सेजेज स्कूल संचालित है। जिसमें  7957 अंग्रेजी माध्यम व 8733 हिंदी माध्यम की विद्यार्थी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news