बेमेतरा

डायरिया से एक युवक की मौत, 150 से अधिक हुए बीमार
14-Oct-2023 3:16 PM
डायरिया से एक युवक की मौत, 150 से अधिक हुए बीमार

सरकारी स्कूल को बनाया अस्थायी अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 14 अक्टूबर। 
ग्राम हरदा में डायरिया से 150 से अधिक ग्रामीण पीडि़त हंै। गांव के सरकारी स्कूल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर अस्पताल बनाया गया है। जहां पर गांव के डायरिया पीडि़त को भर्ती किया गया है। गांव के अलावा मरीजों का उपचार बिरगांव , रायपुर, जिला अस्पताल बेमेतरा, बेरला एवं आनंद गांव के शासकीय व निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। गांव के 30 वर्षीय युवक का रविवार की सुबह डायरिया से मौत होने के बाद गांव में लगातार मरीज मिल रहे हैं।

ग्राम भरदा में सप्ताह भर से ग्रामीण डायरिया के शिकार हो रहे हैं। गांव के 30 वर्षीय युवक को बीते शनिवार को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर धरसीवा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। युवक की स्थिति को देखते हुए धरसीवा के सरकारी अस्पताल से बाहर रेफर करने की सलाह दिया गया था। इसके बाद रविवार की सुबह युवक की मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि निषाद पारा में सबसे पहले उल्टी दस्त के मरीज मिले थे।

रविवार को गांव में एक ही दिन में 25 डायरिया मरीज मिले। इसके बाद आंनदगांव के इंचार्ज ने गांव में शिविर लगाया । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में भी पीडि़त गांव वालो को भर्ती किया गया था । इसके बाद मंगलवार तक गांव में डायरिया पीडि़तों की संख्या बढ़ कर 45 हो चुका था। इसके बाद पीडि़तों की संख्या गुरूवार तक बढक़र 102 पहुंच चुका था। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गांव में करीब 150 डायरिया के मरीज मिले हैं जिसका उपचार किया गया है। वर्तमान में कुछ मरीजों को घर पर रहकर दवा खाने, गरम पानी पीने व अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है । 

डॉ. जितेन्द्र कुंजाम ने बताया कि 28 मरीजों का उपचार भरदा के अस्थायी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया है। जहां पर अभी भी 7 मरीज भर्ती है। 11 मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र आनंदगांव में उपचार किया गया। 5 पीडि़तों का उपचार बेरला अस्पताल में किया गया। इसके आलावा 8 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसमें से 2 मरीज अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है। गांव के डायरिया पीडि़त 98 मरीजों को दवा देकर सावधानी बरते कहा गया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ मरीज बीरगांव, बेमेतरा व बेरला के निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं दो मरीज दुलारी बाई यादव 65 साल व ठाकुर राम निषाद की हालत अधिक खराब है जिनका उपचार रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है।

पीएचई विभाग की उदासीनता 

पूर्व में साजा के करीब डोगीतराई में डायरिया से एक बालिका की मौत व 40 लोग बीमार पड़े थे, तब भी पीएचई विभाग की उदासीनता समाने आई थी । इसके बाद 5 दिनों से ग्राम भरदा में दूषित पेयजल पीने से बीमार पड़े लोगों की स्थिति को जानने के बाद भी पीएचई की टीम केवल एक दिन गांव पहुंची थी। इसके बाद गांव में न दवा छिडक़ाव किया गया है और न ही अन्य कोई प्रयास किया गया है।

बीएमओ बेरला डॉ. जितेन्द्र कुंजाम ने बताया कि ग्राम भरदा में डायरिया से एक की मौत होने की जानकारी मिली है। साथ ही 150 से अधिक मरीजो का उपचार किया गया है और अभी भी उपचार जारी है। दूषित पानी पीने से इस तरह की स्थिति होने की संभावना है। सोमवार को सीएचएमओ भी पहुंचे थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news