बेमेतरा

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को आश्वस्त किया, निर्भिकता से करें मतदान
15-Oct-2023 3:13 PM
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को आश्वस्त किया, निर्भिकता से करें मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अक्टूबर।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कौशिल्या साहू एवं जिले के थाना व चौकी प्रभारियों एवं पुलिस जवानों ने जिला मुख्यालय बेमेतरा में फ्लैग मार्च किया।

आगामी विधानसभा चुनाव और आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर, शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग एवं फ्लैग मार्च थाना सिटी कोतवाली, कंट्रोल रूम परिसर बेमेतरा से पुराना बस स्टैण्ड, गस्ती चौक, दुर्गा मंदिर चौक, बाजार पारा, सदर मार्केट, बजारपारा, पिर्यस चौक, प्रताप चौक, बस स्टैण्ड, रेस्ट हाऊस चौक, बिजली आफिस, मोहभ_ा, कोबिया तिराहा, प्रमुख मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग निकाल कर आम जन को आश्वस्त किया कि चप्पे-चप्पे पर उनकी सुरक्षा के लिए हम तैनात हैं। 

साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान आम जन को किसी भी के प्रलोभन में न आकर निर्भीकता से मतदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान सडक़ पर अव्यवस्थित रूप से रखे वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर, यातायात व्यवस्था बनाये रखने और यातायात नियमों का पालन करने लोगों जागरूक किया गया। बस स्टैण्ड में बसों की आकस्मिक चेकिंग किया गया तथा एसपी बेमेतरा द्वारा बस के चालक और परिचालको को आने-जाने वाले जो भी संदिग्ध व्यक्ति और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि होने पर तत्काल समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 पर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई।

फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग के दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, थाना नवागढ प्रभारी चंद्रदेव वर्मा एवं अन्य थाना चौकी प्रभारी व पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news