खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलेक्टर ने किया मतदान दल प्रशिक्षण स्थल का दौरा
16-Oct-2023 6:43 PM
कलेक्टर ने किया मतदान दल प्रशिक्षण स्थल का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 16 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने शनिवार को मतदान दल प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया। जिले के केंद्रीय विद्यालय और आत्मानंद कन्या खैरागढ़ में चल रहे, पीठासीन और अधिकारी क्र.1 के प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रशिक्षण स्थल में निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, इसके प्रत्येक चरण को संभीरता से करें। आगे कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसे सावधानीपूर्वक समझते हुए ग्रहण करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि वीवीपैट, ईवीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाएं। इसके साथ ही मॉक टेस्ट भी करें। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन के प्रशिक्षण का प्रथम चरण है। उन्होंने मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी को उनके कार्य व दायित्व के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्य का सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा।

 निर्वाचन को विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटि रहित ढंग से करने ने दिए सख्त निर्देश।

जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मतदाता दल के प्रशिक्षार्थियों से वीवीपैड मशीन के संबंध में प्रश्न कर प्रशिक्षार्थियों के स्तर की जाँच की एवं मतदान दलों से कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरते अन्यथा सीधे कार्रवाई की जाएगी। सभी कार्मिक सजग व मुस्तैद होकर कार्य करें, प्रशिक्षण के दौरान चुनाव आयोग द्वारा मतदान को लेकर जारी की गई विडिओ का प्रोजेक्टर के जरिए मतदान दलों को विभिन्न जानकारियां दी गई इस दौरान जिला निर्वाचनअधिकारी ने मतदान टोलियों से मतदान हेतु सवाल जवाब किये।

प्रशिक्षण बेहतर हो। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण स्थल में पर्याप्त समय देने को कहा है। उन्होंने निर्वाचन कार्य को बेहतर करने के लिए अच्छे से ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा था कि जितनी अच्छी ट्रेनिंग लेंगे तो उतना ही बेहतर और आसान होगा आगामी निर्वाचन कार्य। निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शंका होने होने पर तत्काल पूछ कर शंकाओं का समाधान करें जिससे मतदान प्रक्रिया के समय समस्या नहीं होगी।

अच्छे प्रशिक्षण से निर्वाचन का कार्य बेहतर होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए। इन अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही मशीनों में टैग लगाने, संचालन करने, चालू.बंद करने, मॉक पोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं। प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही हैं। मास्टर ट्रेनर, मतदान दल क्रमांक 1, 2, 3 को ईव्हीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया का डेमो के जरिए संचालित करके दिखाने तथा अधिकारियों को इसे संचालन की प्रैक्टिस करवाया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, सीएमओ प्रमोद शुक्ला, मास्टर ट्रेनर सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी, प्रशिक्षक और पीठासीन व अधिकारी क्रमांक एक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news