बेमेतरा

जिले में स्थापित चेक पोस्टों पर सतर्कता के साथ सघन जांच करने हिदायत
19-Oct-2023 3:33 PM
जिले में स्थापित चेक पोस्टों पर सतर्कता  के साथ सघन जांच करने हिदायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के विभिन्न मार्गो में निगरानी टीम का गठन किया गया है, जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसटी टीम का गठन किया गया है। निगरानी दल निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार व्यय, अवैध शस्त्रों, गोला बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी भावना गुप्ता ने बेमेतरा सिमगा मार्ग पर टेमरी तिराहा टेमरी स्थित नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहां पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को जिलों की सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करने व जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत दी।

अलग-अलग जगहों पर बनाए गए चेक पोस्ट 

निगरानी टीम 24 घंटा कार्यरत रहेगी। निगरानी टीम बेमेतरा जिले में नाका चेक पोस्ट, परपोड़ी कुरुलू चौक, साजा बड़ा पुल के पास बिरनपुर, चौंकी देवकर नवकेशा तिराहा, बेमेतरा टेमरी तिराहा टेमरी, बेरला लिमाही चौक बहेरा, चौकी कंडरका पठारीडीह खारुन नदी पुल के पास, नांदघाट तरपोगी तिराहा, नवागढ़ गाडामोड़ तिराहा, चौकी खड़सरा बेतर उमरिया चौक व नांदघाट बस स्टैंड संबलपुर में तैनात हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news