दुर्ग

सिंपल ताम्रकार को पीएचडी की उपाधि
21-Oct-2023 1:59 PM
सिंपल ताम्रकार को पीएचडी की उपाधि

दुर्ग, 21 अक्टूबर। सिंपल ताम्रकार को उनकी थीसिस स्ट्डीज ऑफ फिजिको केमिकल प्रॉपर्टीज आफ सॉइल अराउंड पावर प्लांट्स ऑफ रायपुर एंड बलौदाबाजार भाटापारा डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू)भिलाई द्वारा व्यवहारिक रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

इनका अनुसंधान केंद्र भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग था उन्होंने अपना शोध कार्य एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुमिता नायर के मार्गदर्शन तथा गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज धमतरी के प्राचार्य डॉ. एस. के. चटर्जी के सह मार्गदर्शन में पूरा किया है।

 उन्होंने अपने शोध कार्य में  स्कॉपस इंडेक्स जनरल में दो पेपर तथा यूजीसी साइंस जर्नल में एक पेपर प्रकाशित किए हैं। इन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस में चार तथा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में दो पेपर प्रस्तुत किए हैं। ये एस. के. ताम्रकार (सेवानिवृत्ति अंकेक्षण अधिकारी सहकारिता विभाग) की पुत्री एवं डॉ.सचिन ताम्रकार (राजीव लोचन हॉस्पिटल  नयापारा)  की पत्नी है। वर्तमान में ये अभी पीजी उमाठे  शास. हायर सेकं. स्कूल शांति नगर रायपुर में व्याख्याता (रसायन)के पद पर कार्यरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news