बेमेतरा

प्रशिक्षण संस्थान से प्रेरणा लेकर स्वयं सीखना पड़ता है-घृतलहरे
21-Oct-2023 2:30 PM
प्रशिक्षण संस्थान से प्रेरणा लेकर स्वयं सीखना पड़ता है-घृतलहरे

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में द्वितीय वर्ष के छात्र अध्यापकों के द्वारा प्रथम वर्ष में प्रवेशित नव छात्र-अध्यापकों का वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे थे।

मुख्य अतिथि प्राचार्य ने कहा कि यह एक प्रशिक्षण संस्थान है, यहां प्रेरणा लेकर स्वयं सीखना पड़ता है। स्वयं भी प्रेरित होते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। यहां अध्ययन और अध्यापन दोनों का कार्य होता है। एक विजन और लक्ष्य लेकर के आप सबको आगे बढऩा है। अपने मां बाप के सपनों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, तन्मयता और उत्साह के साथ करना है। आप सब भविष्य के शिक्षक हैं और आपको शिक्षक के बहुत सारे गुणों को ग्रहण करना है। अपने कार्य और व्यवहार को ऐसा बना करके रखें कि लोग आपको डाइट बेमेतरा के नाम से जाने।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कार्य और उसके व्यवहार से ही होती है। आपके कार्य और व्यवहार से ही लोग आपको याद रखते हैं जीवन में बेहतर से बेहतर की तलाश कर अपने भविष्य को, अपने कैरियर को उज्जवल बनावे। आपको जिंदगी के हर मोड़ में शिक्षक मिलेंगे आपको उनके अच्छे विचारों को, गुणों को ग्रहण कर आगे बढऩा है।  डीएलएड द्वितीय वर्ष के कक्षा शिक्षक व्याख्याता थलज कुमार साहू ने कहा कि संस्थान के सभी शिक्षक आपके आदर्श हैं, उनकी अच्छी बातों को अपने जीवन में उतरनेे का प्रयास करें और अपना भविष्य उज्जवल बनावे।

सभी नवप्रवेशित छात्र अध्यापकों को परिचय पत्र देकर उन्हें गिफ्ट भेंटकर उनका वेलकम किया। संचालन द्वितीय वर्ष की छात्र अध्यापक अन्नपूर्णा साहू और आकाश कुमार ने किया।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता पीएसटीई प्रभारी अनिल सोनी, जी एल खुटियारे, तुकाराम साहू, राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, पूनम पांडेय, सरस्वती साहू, योगेश शर्मा सहित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र अध्यापक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news