बेमेतरा

भाजपा प्रत्याशी साहू का वीडियो फैला दुर्भावना फैलाने पर रिटर्निंग अफसर ने जारी किया नोटिस
21-Oct-2023 4:12 PM
भाजपा प्रत्याशी साहू का वीडियो   फैला दुर्भावना फैलाने पर रिटर्निंग अफसर ने जारी किया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 21 अक्टूबर। साजा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू को विवादित बयान के चलते रिटर्निंग अफसर ने नोटिस थमाया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में साहू ने उपस्थित लोगों के सामने बिरनपुर में हुए घटनाक्रम के लिए विवादास्पद टिप्पणी की, जिस पर निर्वाचन कार्यालय ने संज्ञान लिया है।

जारी वीडियो में वे बिरनपुर हिंसा मामले में नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर इस मामले में राजनीति जारी थी कि उसी बीच चुनाव आयोग की तरफ से ईश्वर साहू को नोटिस थमा दिया गया। साजा एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी वीके मस्के ने साहू को नोटिस जारी किया है। उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इस नोटिस पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया, जिस पर साहू ने जवाब दे दिया। मस्के ने बताया कि सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो को कमेटी के समक्ष रखा गया था, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया।

सोशल मीडिया के माध्यम से दुर्भावना फैलाने का आरोप

वीडियो में आपसी मतभेद बढ़ाने का जिक्र है। वीडियो में जातीय और धार्मिक दुर्भावना को फैलाने वाली चीजें हैं। साजा क्षेत्र के ग्रुप में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। एडमिन के नंबर से 3-4 ग्रुपों में वायरल किया गया है, जिसो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया गया है।

पुराना वीडियो होने की बात कही जा रही

बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अपने वकील के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को जवाब पेश किया, जिसमें जानकारी दी गई कि वायरल वीडियो पुराना है। वह कभी निर्वाचन के नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। अपने दायरे में रहकर चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने की बात उन्होंने स्पष्टीकरण में कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news