बलौदा बाजार

बलौदाबाजार विधायक प्रमोद ने खऱीदे दो सीटों से नामांकन फार्म
22-Oct-2023 3:07 PM
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद ने खऱीदे दो सीटों से नामांकन फार्म

राजनीतिक गलियारों में हलचल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर। विधायक प्रमोद शर्मा ने शनिवार को नाम निर्देशन पत्र बिक्री के पहले दिन जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच बलौदाबाजार व कसडोल विधानसभा के लिए नामांकन फार्म खरीदकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

एक तरफ बलौदाबाजार विधानसभा के लिए भाजपा व कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वहीं कसडोल विधानसभा से अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

विधायक प्रमोद शर्मा के कसडोल विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदने से चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं कसडोल विधानसभा से किसी पार्टी से इन्हें टिकट तो नहीं दिया जा रहा है, कारण पिछले दिनों ये लगातार दिल्ली के दौरे पर थे और वरिष्ठ नेताओं से इनकी मुलाकात हो रहे थे।

कसडोल विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों द्वारा लगातार टिकट की दौड़ में शामिल गौरीशंकर अग्रवाल व शकुन्तला साहू का विरोध देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार विधानसभा में पिछले चुनाव में प्रमोद शर्मा ने अपनी दमदारी दिखाते हुए दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी। वहीं शनिवार को नामांकन फार्म खरीदने के बाद कसडोल विधानसभा से भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

फिलहाल प्रमोद शर्मा दोनों ही पार्टी में शामिल नहीं है, पर राजनीति में बहुत से दांव-पेंच चलते रहते हैं, ऐसे में इंकार नहीं किया जा सकता कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं इस संबंध में प्रमोद शर्मा ने कहा है कि आज दोनों विधानसभा से नामांकन फार्म खरीदा हूं। अभी कुछ बता नहीं सकता, पर इतना कहा कि वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news