बेमेतरा

पिकअप से 7 मवेशी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
22-Oct-2023 8:54 PM
पिकअप से 7 मवेशी जब्त,  दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बेमेतरा, 22 अक्टूबर।
ग्राम सरदा में नाकाबंदी कर मवेशी भरकर जा रहे वाहन को पकड़ा। जांच के दौरान 7 मवेशी जब्त किए गए हैं। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम सरदा भ्रमण दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की पिकअप  मवेशी भरकर बेमेतरा से बेरला की तरफ जा रही है। सूचना पर थाना बेरला स्टाफ गवाहो के साथ ग्राम सरदा बावनलाख मोड़ के पास जाकर नाकाबंदी की तो बेमेतरा की ओर से मालवाहक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे संकेत देकर रोकने का प्रयास किये तो वाहन चालक पुलिस वाहन को देखकर अपने वाहन को तेज गति से चलाकर आगे बढ़ गया। जिसे पीछे से दौड़ाते हुये ग्राम सरदा भटगाव चौक के पास नाकाबंदी किये तो चालक वाहन को खड़ी कर कंडक्टर के साथ उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया।

दोनों से पूछताछ करने पर बेमेतरा क्षेत्र से 7 मवेशी भैंसी को खरीदकर 407 पिकअप वाहन में भरकर कत्लखाना नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर अन्दर 7 मवेशी भैंसी को  ठूंस-ठूंसकर बिना चारा पानी के भरे हुये थे। 

उक्त मवेशियों को परिवहन करने के संबंध ने पूछताछ किया तो कोई कागजात नहीं होने के कारण मौके में ही आरोपी चालक रिखी वर्मा से 407 पिकअप वाहन कीमत करीब 2,00,000 रुपये एवं मोहम्मद गुलाम नबी से 7 नग मवेशी भैंसी को जब्त किया गया। 

आरोपी रिखी वर्मा 38 वर्ष निवासी ग्राम अखरा वार्ड क्र. 05 थाना पाटन जिला दुर्ग, मोहम्मद गुलाम नबी 55 वर्ष निवासी आरंग जिला रायपुर हाल पता वार्ड नं.71 भाठापारा टाटीबंध सुलभ शौचालय के पास थाना टाटीबंध जिला रायपुर निवासी कृत्य धारा 4, 6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 2004, पशुओं के प्रति कुरता का निवारण अधि 1960 की धारा 11, छ.ग. पशु परिवहन अधि 1978 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधि. 54, (1,2,3), 55 अ का अपराध घटित करना पाये जाने से विवेचना में लेकर उक्त आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही में पीकप वाहन कीमत करीब 2,00,000 रुपये, , 07 नग मवेशी भैंसी कीमत करीब 49,000 रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 2,49,000 रूपये जब्त किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news